हिंदू धर्म के साथ किया जा रहा खिलवाड़ पानी की टंकी के लिए तोड़ा गया शंकर जी का मंदिर
रिपोर्टर सज्जन तिवारी
क्या भगवान से बढ़कर हो गया मध्य प्रदेश वनाधिकार का शासन
तो वनाधिकार पट्टा दे रही है। पैसे के लिए जंगल को खोद कर नष्ट कर पानी की टंकी बनवा रही है। किंतु भगवान न तो पैसा दे रहे है और न तो वोट दे रहे है। इस लिए मध्य प्रदेश शासन के वनविभाग के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा हिंदू धर्म के आस्था के साथ खेलवार कर रहे है। रीवा।जिले।के जवा तहसील के बरहुला पंचायत के।पिपराहिया धाम में बने शिव मंदिर को वनविभाग के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा जेसीबी लगा कर तोड़ दिया गया है। और धमकी दी गई है की दुर्गा मंदिर भी एक दो दिन में तोड़ देंगे। हम किसी देवी देवता को नही मानते है। वन क्षेत्र से हटा लो।।
जब की प्राचीन काल से।पूरा वन क्षेत्र भगवान का ही है। पूरे मंदिर पहाड़ों में।ही बने है। जिसकी आमदनी सरकार लेती है। किंतु यहां तुक्क्ष मानसिकता के अधिकारीयो द्वारा हिंदू धर्म के आस्था के साथ खेलवाड़ कर शिव मंदिर को तोड़ना बहुत पड़ा पाप किए है। इसके खिलाफ आंदोलन अनशन होगा दोषियों को जब तक सजा नही मिलती।