रामलीला के तीसरे दिन राम जन्म व सीता जन्म के दृश्य दर्शाए गए,
रिपोर्टर : परविंदर सिंह
घड़साना : अनूपगढ़ जिले की घड़साना मंडी में श्री राम नाटक क्लब द्वारा करवाई जा रही राम लीला का तीसरा दिन सम्पन्न हुआ। तीसरे दिन की शुरुआत गणेश आरती व विष्णु भगवान की आरती करने के उपरांत की गई ।
रामलीला के तीसरे दिन में भगवान राम व माता सीता के जन्म के दृश्य कलाकारों के द्वारा दिखाए गए। श्री राम जन्म के उपरांत श्री राम नाटक क्लब द्वारा पंडाल में इत्र वर्षा की गई व मिठाइयां बांटकर राम जन्म की खुशियां मनाई गई ।
राम जन्म से पूर्व माता सीता के जन्म का दृश्य कलाकारों के द्वारा बड़ी ही सुंदरता के साथ निभाया गया । जिसमे की राजा जनक और उनकी पत्नी के द्वारा खेत में हल जितना और फिर खेत से मटका मिलना और फिर माता सीता का जन्म होना दर्शाया गया जिसमे राजा जनक के पात्र में कन्हिया ओझा, सुनैना के पात्र में करण, राजा दशरथ प्रवीण चुघ , ऋषि अंकित सारस्वत, व मंत्रियों के पात्र में राकेश ठाकरानी, व खेत्रपाल पारीक ने रोल अदा किया।
रामलीला के डायरेक्टर ज्ञान खुराना ने बताया कि इस बार रामलीला को बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है, बाहर से बुलाते गए नृत्य कलाकार दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर रहे है । वहीं आज के सीन के बारे में उन्होंने कहा की आज चाची ताड़का का दर्शाया दर्शाया जाएगा , जिसे स्थानीय कलाकार और बाहर के कलाकारों द्वारा संयुक्त रूप से दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा । चाची ताड़का वध को लेकर भीड़ ज्यादा रहने वाली है , जिसको लेकर बजरंग दल द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है । मंच संचालन रवि खुराना द्वारा किया गया । वहीं रामलीला की लाइव ब्रॉडकास्टिंग घड़साना के स्थानीय सोशल मीडिया ग्रुप घड़साना सिटी ऑफ जॉय के फेसबुक पेज पर लगातार की जा रही है ।