दिल्ली में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हुए प्रखर
संवाददाता नितिन राय
विगत दिवस भारत सरकार के तत्वधान में ’ऑनरी डॉक्टरेट अवार्ड काउंसिल ऑफ इंडिया’ ने भारत देश से 100 उत्कृष्ठ प्रतिभाशाली व्यक्तियों को चयनित कर उनका सम्मान करके उन्हें पुरुस्कृत किया गया । इस सम्मान हेतु मध्यप्रदेश से 8 व्यक्ति चयनित हुए जिसमें जिला नरसिंहपुर से गाडरवारा तहसील के नगर सालीचौका से उभरते सितारे भाजपा नेता जनसेवक *प्रखर राय* को चुना गया । *श्री राय* की साफ स्वच्छ जीवनशैली के चलते उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों, समाजसेवा, जनसेवा, देशभक्ति , भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरुकता सक्रियता, सामाजिक गतिविधियां, सभी विषयों पर ज्ञान रखना, अपने क्षेत्र में कई उचित मुद्दो को प्रमुखता से उठाना , राजनीतिक जीवन में बेदाग छवि आदि से प्रभावित होकर राष्ट्रीय अवॉर्ड काउंसिल समिति द्वारा *प्रखर* को नामांकित किया गया ।
भारत सरकार के डिप्लोमेटिक एनक्लेक्व में आयोजित इस राष्ट्रीय समारोह में आमंत्रित मुख्य अतिथि प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी द्वारा *प्रखर राय* को *डॉक्टरेट* पद की मानक उपाधि प्रमाण पत्र एवं अवार्ड देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों के रूप मे दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लोकसभा सांसद मनोज तिवारी, मशहूर कलाकार नटराज शर्मा, केबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर, बिहार उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री शहनवाज हुसैन, सांसद संजय मयुक, अमेरिका, अफ्रीका के राजदूत सहित विभिन्न देशों के राजदूत और देश की कई जानी मानी हस्तियां मौजूद रहीं ।
गौरतलब है की इस सम्मान प्राप्त होने के पश्चात *श्री राय* के नाम के आगे “डॉक्टर” नाम की मानद उपाधि जुड़ गई है । इसके साथ ही श्री राय को अंतरराष्ट्रीय संस्थान “विश्व मानव अधिकार आयोग” का राष्ट्रीय सदस्य बनाया गया है जो कि बहुत ही हर्ष का विषय है इतनी कम आयु में बड़ी सफलता प्राप्त होने से उनके सभी समर्थको, शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई है साथ ही *श्री राय* ने परिवार और नगर, क्षेत्र को गौरवंवित किया है । इस उपलब्धि पर उनके शुभचिंतकों द्वारा उन्हें बधाइयां प्रेषित की जा रही है।