सुरक्षा के लिहाज से माँ दुर्गा पांडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे
रिपोर्टर –देवेंद्र बोलिये
दशहरा चल समारोह में पार्किंग व्यवस्था होगी उत्कृष्ठ
शांति समिति की बैठक सम्पन्न
बालाघाट 30 सितम्बर 24:-
आगामी दिनों में मनाए जाने वाले त्योहारों में समुचित व्यवस्थाएं और अमन चैन के साथ त्यौहार मनाने के लिए शांति समिति की बैठक कलेक्टर श्री मृणाल मीना की अध्यक्षता में आयोजित हुई। समिति के सदस्यों द्वारा जिले में आयोजित होने वाले महत्वपूर्ण पर्वो और त्योहारों पर की जाने वाली व्यवस्थाओं के सम्बंध में अवगत कराया गया। कलेक्टर श्री मीना ने समिति और सम्बधित अधिकारियों से कहा कि सुरक्षा के लिहाज से हर समय सतर्क रहना है। साथ नागरिको को सहूलियत हो इस तरह व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। सुरक्षा की दृष्टि से माँ दुर्गा पांडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। साथ ही दशहरा चल समारोह के दौरान पार्किंग की व्यवस्था उत्कृष्ठ रूप से की जाए इस सम्बंध में भी निर्देशित किया गया है। सभी समितियों से कहा गया कि स्वच्छता का विशेष ध्यान देंगे। वहीं विद्युत आपूर्ति लगातार बनी रहे। इसके लिए समितियों को अस्थायी कनेक्शन की अनुमतियां प्राप्त करेंगे। साथ ही लाउड स्पीकर के लिए सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का पालन करने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में विधायक कटंगी श्री गौरव पारधी, नपा अध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीत सिंह ठाकुर, पुलिस अधीक्षक श्री नगेंद्र सिंह, जिपं सीईओ श्री अभिषेक सराफ, अपर कलेक्टर श्री जीएस धुर्वे, एसपी श्री विजय डावर, एसडीएम श्री गोपाल सोनी, पुर्व विधायक डॉ. योगेंद्र निर्मल, पुर्व नपा अध्यक्ष रमेश रंगलानी और नगर के गणमान्य नागरिक व शांति समिति के सदस्य मौजूद रहें।