तहसील सिमगा मे मिली आर्थिक सहायता राशि

रिपोर्ट राजकुमार वलेचा
तहसील सिमगा अंतर्गत विगत अक्टुबर एवं नवंबर माह मे अतिवृष्टि से हुए नुक्सान हेतु राजस्व विभाग द्वारा अंकलन कर राजस्वा पुस्तक परिपत्र के प्रवधान अनुसार किसानो को आर्थिक सहायता राशि प्रदाय की गयी। ग्राम किरवई मे पांचू, रुपबाई, कुंवर लाल ग्राम मनोहरा मे शांति बाई, लेखपाल, पवन कुमार ग्राम एवं ग्राम दामाखेड़ा, औरठी इत्यादि के किसानो को आर्थिक सहायता राशि कुल दो लाख साइतीस हज़ार रुपये आतंरित किये गए। यह आर्थिक सहायता राशि समय समय पर नियामीत रूप. से कृषको को प्रदाय कर उन्हें तत्काल राहत पहुंचने का कार्य किया जाता है।