दंदरौआ सरकार के महन्त श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर श्री रामदास जी महाराज अयोध्या रामलीला के उद्घाटन किया

रिपोर्ट हरिओम राठौर
*दबंग केसरी आलमपुर* आलमपुर नगर आगमन पर महाराज श्री श्री 1008 रामदास महराज जी का ज्ञान वर्धन समिति द्वारा भव्य स्वागत किया।जिसमे पं. रामकुमार त्रिपाठी जी ,अनिल चौधरी, शंकर सोनी , भानू राठौर ,पवन राठौर, धर्मेंद्र ठेकेदार , विवेक राठौर, संदीप कुचिया,राजकुमार परिहार,मोहन सैन, विष्णु कोरव,उत्तम चौधरी,प्रशांत शर्मा,गोपाल शर्मा,प्रदीप दीवोलिया,कैलाश सोनी, आनंद पटेल, एवं नगर मैं जगह जगह पर लोगों ने महाराज जी का भव्य स्वागत किया ।
इसके उपरान्त ज्ञान वर्धन समिति द्वारा राजवाड़े में आयोजित श्रीराम लीला का विधिवत रूप से पूजन कर शुभारंभ किया।।