अतिथि शिक्षक संघ ने अपनी मांगों को लेकर दिया ज्ञापन

रिपोर्ट अक्षय राठौर।
सुसनेर।अतिथि संघ ने मुख्यमंत्री द्वारा 3 सितंबर भोपाल में आयोजित अतिथि महापंचायत में जो घोषणा की थी उन वादों को पूरा करवाने तथा उच्च प्रभार पर शिक्षकों को नियुक्ति करने से प्रदेश के हजारों अतिथि शिक्षक बेरोजगार हो गए हैं, जबकि सरकार ने 12 माह का अनुबंध की घोषणा पूरी होने की गारंटी दी थीं,, असमय अतिथियों को कार्यमुक्त करने तथा उन्हें न्याय मिलने हेतु आज अतिथि ने जिला शिक्षा अधिकारी को एवम् कलेक्टर महोदय को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया,आगर जिला अतिथि शिक्षक संघ अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, मनोज तिवारी, लालचंद जांगड़े, मुरली भ्यांजा कैलाश कटारिया, अनिल सिलोरिया, विनोद कारपेंटर, जगदीश पाटीदार, संदीप बैरागी, अनोखी पाटीदार, पवन कुमार पाटीदार आदि सैकड़ों की संख्या में अतिथि शिक्षक शामिल हुए।