झुम्मर लोढ़ा का हृदय गति रुकने से निधन

रिपोर्ट -विजय जैन मित्तल
बालोद। दंबग केसरी।
बालोद जिले के डौंडीलोहारा निवासी झुम्मर लोढ़ा का निधन।अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड रहा है कि डौन्डी लोहारा के प्रतिष्ठित, स्व.सेठ राणीदान जी लोढा के सुपुत्र एवम् रमेश मेडिकल स्टोर्स के संचालक झुम्मर लाल जी लोढा ( 67 वर्ष ) का आज दोपहर 12 :45 बजे हृदयाघात हो जाने से आकस्मिक निधन हो गया है
जिनकी अंतिम यात्रा उनके संजयनगर स्थित निवास स्थान से शाम 4 बजे निकलेगी।
*शोकाकुल **
फत्तेलाल,बालचंद ,भागचंद , दिलीप कुमार , रमेश कुमार (भाई ) केशरीमल, सुशील कुमार ,(भतीजे )
हेमंत कुमार, सुशांत , प्रवीण कुमार (पुत्र) एवम् लोढा परिवार । समस्त जानकारी पीरबाबा कुंभकार द्वारा दिया गया है।