नगर पंचायत तराना की घोर लापरवाही के कारण नागरिक हो रहे परेशान

रिपोर्ट विकास कसेरा
तराना:- राज्य सरकार करोड़ों ₹ खर्च कर प्रदेश की हर एक नगरीय। निकाय को संसाधन उपलब्ध कराती है जिससे नगर के रहवासियों को कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, ऐसे मे नगर पंचायत तराना में संसाधन होने के बाद भी नगर में रहेने वाले लोगों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सेफ्टी टैंक साफ करवाने के लिए नगर परिषद तराना में विगत 4 महीनो से सेफ्टी टैंक साफ करने के संसाधन खराब पड़े हैं, जिससे आए दिन नगर के रहवासियों को अपने घरों से सेफ्टी टैंक साफ करवाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारी सीएमओ संजय श्रीवास्तव की लापरवाही से नगर परिषद को लाखों रुपए महीने का नुकसान छेलना पड़ रहा है। हर दिन कहीं ना कहीं सेप्टी टैंक साफ करने के लिए नगर से व्यक्ति आते रहते है। जिन्हे नगर परिषद में बैठे जिम्मेदार सही जानकारी भी नही देते हैं, जिस कारण परेशान होकर लोगो को तराना से तीस किलो मीटर दूर माकंडोंन नगर परिषद से सेप्टी टैंक साफ करने के लिए वेक्यू एंप्टियार बुलवाना पड़ता है जिससे लोगो को समय और आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता हैं।वरिष्ठ अधिकारी इस और ध्यान देवे सरकार द्वारा दिए गए जनसुविधा के लिए संसाधन नगर पंचायत तराना ने अटाले में पटक रखे है जिन्हें दुरुस्त कराने के निर्देश दे।शाखा प्रभारी का कहना है हमारे द्वारा C O M साहब को दुरुस्त कराने कई बार अवगत करा दिया गया है।