अब अपराधियो की खैर नही
संवाददाता / कृष्ण चन्द्र भारती
सन्त कबीर नगर से
नवागत थाना अध्यक्ष महुली हरीश तिवारी ने दी शक्त हिदायत नही बचेगा अपराध करने वाला अपराधी चाहे जितनी भी पहुच वाला क्यों ना हो उक्त बाते थाने पर प्रधान और दुर्गा प्रतिमा बैठाने वालो की बैठक बुलाकर कही हरीश तिवारी पहली बार थाना अध्यक्ष की कुर्सी सभाले है। यह 2 स्टार वाले है। यह पुलिस अधीक्षक सन्त कबीर नगर सत्यजीत गुप्ता के पेशकार रहे है। यह पूरे जिले में लगभग साहब ‘के साथ जिले से रूबरू हो चुके है। इस बैठक में एसडीएम रमेश चन्द्र ने दुर्गा पूजा में प्रतिमा बैठाने वालो को बताया कि मूर्ति छोटी / छोटी ही बैठना चाहिए । जिससे हिफाजत रहे प्रतिमा टूटे ना तथा तेज आवाज में डीजे नहीं बजना चाहिए ।अगर तेज आवाज में डीजे बजा तो डीजे जप्त कर लिया जाएगा I तथा डीजे बजाने वालो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी l युक्त बाते एसडीएम ने थाने पर मौजूद प्रतिमा बैठाने वालो के बीच मे कही और लोगों से यह भी बताया कि ज्यादातर लोग लाउडस्पीकर बजाए तो सबसे अच्छा होगा l क्योंकि इसकी ध्वनि सबसे सुरीली होती है और डीजे की ध्वनि बहुत ही हानिकारक होती है ।ऐसी स्थिति में हानिकारक चीजों का प्रयोग नहीं करना चाहिए | नवागत थाना अध्यक्ष हरीश तिवारी ने कहा पंडाल के अंदर कोई भी शराब पीकर उपद्रवी मिलेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी । तथा रात्रि 10:00 बजे के बाद कोई भी डीजे नही बजना चाहिए ।अगर कोई डीजे बजाते मिलेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और साथ ही सामान सहित डीजे जप्त कर लिया जाएगा | और लोगो से अपील की गयी कि मूर्ति विर्सजन शाम को दिन ढलते ,ढलते कर दिया जाय संभव हो तो नदी के किनारे जमीन की खुदाई करके मूर्ति को विर्सजन कर दिया जाय । और विजली विभाग से भी कहाँ गया ।कि मुर्तिविर्सजन के दौरान दोपहर 12 बजे के बाद से रात्रि 9 बजे तक विजली का संचालन ना किया जाय मुर्ति विर्सजन में जब बिजली रहती है। तो अक्सर बिजली का तार छुआ जाने से कई लोगों की मृत्यु हो जाती है। अतः यह सावधानी सबसे जरूरी है l