स्वच्छता पखवाडे के चलते भी स्वच्छता अभियान की उड़ रही धज्जीया
रिपोर्ट निसार पठान
मोहल्ले में लोग अभी झुठा सड़क पर फेंककर स्वच्छता की लगा रहे वाट
बाग – हाल ही में स्वच्छता अभियान विगत एक माह से चल रहा था ओर लोगों को सफाई कर के सफाई करने का संदेश भी दिया जा रहा है । उसके बावजुद लोग अपनी समझदारी का प्रमाण दे रहे हे ओर घर का कचरा कुंडा ओर झुठा सड़क पर फेंक रहे हैं । जिससे मुसलमान मोहल्ले में निसार पठान के घर के पास आसपास के रहवासी गंदगी फेला रहे है ओर इसी गंदगी से गंभीर बिमारी फेलने का भय भी बना हुआ रहता है जिसकी ग्राम पंचायत बाग द्वारा दिन में दो बार कचरा गाडी भेजी जाती है गीला कचरा उस सुखा कचरा उसमें डालें और गली मोहल्ले में स्वच्छता बनाए रखें । मगर इतनी जागरुकता के बाद भी लोग अपनी मनमानी चलाकर स्वच्छता की वाट लगाने को उतारू है । अपने घरों के सामने झुठा सड़क पर डाल देतै हे ओर गंदगी फेला रहे हैं । उस झुठे अचरे के कारण उस पर दीन भर मक्खीया मच्छर जश्न मवेशी मंडराया करते हे ओर वहीं कचरा फीर पूरी सड़क पर फेरता हे । क्यों मोहल्ले की स्वच्छता पर कुछ लोग गंदगी का बदनुमा दाग लगा रहे हैं ये समझ से परे ।
जबकि गांव में चिकनगुनिया वायरल ओर डेंगू ने अपने पैर पसार रखे हैं
कुछ लोगों का खामियाजा सभी भुगत रहे हैं