राष्ट्रीय रक्तदान दिवस पर खंडवा के रक्तमित्र दिल्ली में सम्मानित
रिपोर्टर,अजय चन्द्रे
खण्डवा,,,जय महाराणा रक्तदान समूह भारत खंडवा की महिला विंग अध्यक्ष श्रीमती संगीता एकले ने बताया कि
1 अक्टूबर 2024 को स्वैच्छिक रक्तदान पर राष्ट्रीय स्तरीय कार्यशाला कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया नई दिल्ली में ओर
2 अक्टूबर 2024 को
स्वैच्छिक रक्तदान पर अभियान और रक्तदान शिविर गुरुद्वारा बंगला साहिब नई दिल्ली में फेडरेशन ऑफ ब्लड डोनर ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया और नेशनल थैलेसीमिया वेलफेयर सोसाइटी नई दिल्ली के द्वारा आयोजन किया गया जिसमें संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष रक्तमित्र शैलू मंडलोई खंडवा(मप्र) को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित कर सम्मानित किया गया ,,रक्तमित्र शैलू मंडलोई ने अपनी संस्था के साथ मिलकर सैकड़ो रक्तदान शिविर के आयोजन अपनी टीम के साथ मिलकर किये है जिससे कई नए रक्तदाता समाज, परिवार के लिए बने है जो समय समय पर अपने रक्त का दान करते है साथ ही रक्तदान शिविर से प्राप्त रक्त से कई थैलेसीमिया से ग्रषित बच्चो,डिलेवरी की महिलाएं,कैंसर के मरीज के साथ ही अन्य असहाय मरीजो की मदद हो रही है ।
इस उपल्बधि पर रक्तमित्र शैलू मंडलोई को स्मृतिचिन्ह,मेडल, सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।।
साथ ही संस्था के रक्तमित्र शैलू मंडलोई के द्वारा बंगला साहिब गुरुद्वारा नई दिल्ली में रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं सहित देश के अलग अलग राज्य से आये हुए,, समाजसेवियों एव रक्तदाताओं को अखंडभारत रक्त सेवा सम्मान एव यूनिटी ऑफ इंडिया सम्मान पत्र प्रदान किया गया।।