आत्म प्रशंसा मृत्यु के समान है पंडित अर्जुन गौतम

रिपोर्ट – संजय चौधरी
आत्म प्रशंसा मृत्यु के समान है पंडित गौतम
पंचमुखी नाग मंदिर महावीर बाग कॉलोनी सांवेर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन कथा व्यास पंडित अर्जुन गौतम ने कहा आत्म प्रशंसा मृत्यु के समान है कोई भी पुण्य कार्य हो जाए उसे भूल जाओ पाप को याद रखो सुखी होने का मार्ग है लेकिन मनुष्य पुण्य को याद रखना है एवं पाप को भूल जाता है यही दुखी होने का कारण है कथा में सती चरित्र का वर्णन किया गया जानकारी देते हुए विपिन जैन कटारिया ने बताया गुरुवार को श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा श्रद्धालुओं से उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया है कथा दोपहर 1:00 बजे से 4:00 बजे तक होगी !