बच्चों ने किया लव कुश वाटिका का शैक्षणिक भ्रमण, विभाग के अधिकारियों का किया सम्मान
रिपोर्टर दर्पण पालीवाल
राजस्थान, नाथद्वारा।न्यु राईज सैकेण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों को पर्यावरण जागरूकता हेतु वन विभाग के नवनिर्मित लव कुश वाटिका जो हाइवे किनारे वन विभाग सेक्टर बी नाथद्वारा में स्थित हैं वहाँ शैक्षणिक हेतु ले जाया गया डायरेक्टर संजय गुर्जर ने बताया कि कक्षा 6 से कक्षा 10 तक के विद्यार्थियों को शुक्रवार प्रातः विद्यालय से लव कुश वाटिका में शैक्षणिक भ्रमण हेतु ले जाया गया वन विभाग के क्षैत्रीय वनाधिकारी देवेन्द्र कुमार पुरोहित ने वहां बच्चों तथा विद्यालय स्टाफ का स्वागत किया और बताया की वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह के तहत बच्चो को शैक्षणिक भ्रमण करवाया जा रहा है उस वाटिका मे बच्चो को लक्ष्मण झुला, पक्षीघर, वनपथ देखकर बच्चे खुश हुए। वहां बच्चों ने वन विभाग की ओर से रेस्क्यू किए गए कुछ जानवरों के बच्चों को देखा उनके बारे में जानकारी प्राप्त करी लगभग 2 किलोमीटर की वन क्षेत्र की ट्रैकिंग बच्चों के लिए अत्यंत रुचिकर महसूस हूई । वहाँ के स्टाफ द्वारा बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूकता, स्वच्छता का महत्व बताकर अल्पाहर दिया गया उसके बाद विद्यालय के डायरेक्टर को प्रिंसिपल की ओर से वन विभाग के अधिकारियों का उपरना ओढ़ाकर एवं श्रीजी की तस्वीर भेटकर उनका सम्मान किया गया उन्हें विद्यालय आने का न्यौता दिया गया इस कार्यक्रम में बच्चों के साथ डॉक्टर योगेश तंबोली व देवेंद्र कुमार पुरोहित क्षत्रिय वन अधिकारी और अश्विन गुर्जर , जीवन सिंह एवं विद्यालय स्टाफ मौजुद थे ।