आदिवासी पर भारी पड़ रहा सरपंच पति, निजी भूमि पर रातों रात बनवा दीं सड़क
रिपोर्ट आर एन पाण्डेय
सिंगरौली जिले के देवसर विधान सभा क्षेत्र के जोगियानि ग्रामपंचायत का
ज.पं. बैढ़न स्थित ग्राम पंचायत जोगियानी में स्थगन आदेश के बाद भी जबरन सडक निर्माण कार्य कराया जा रहा है विधायक निधि से हो रहे कार्य गुणवत्ता की उच्य स्तरीय तत्काल जाँच करने तथा भुगतान रोके जाने की मांग
पीड़ित आदिवासी नें बजरंगी सिंह गोंड ग्राम जोगियानी नें बताया की शासन के विभिन्न मद से प्राप्त राशि से विकाश कार्य किए जा रहे हैं!जिसमे शासन के मापदंड एवं गुण वक्ता को दर किनार कर के ग्राम पंचायत रोजगार गारंटी सहायक सचिव राम जन्म प्रजापति सरपंच पति श्री गिरजा प्रसाद वैश्य द्वारा रोड निर्माण कार्य में तहसीलदार माडा द्वारा दिए गए स्थगन आदेश के बाद भी जबरन तरीके से रोड़ निर्माण कार्य जबरन किया जा रहा जो नियम आदेश का खुला उल्लंघन किया जा रहा है। जिसमे जनपद पंचायत, एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग सिंगरौली के अभियंता इंजीनियर इंचार्ज की भी मिलीं भगत होने की सम्भावना हैं, उक्त सड़क निर्माड कार्य मे प्रथम दृश्टिया मुझ प्रार्थी के पट्टे की भूमि मे व नक्शे को लेकर स्थगन आदेश जारी किया गया जबरन सड़क निर्माण किया जा रहा हैं।
उक्त निर्माण कार्य मे जेसीबी, मशीन एवं ट्रैक्टर का प्रयोग कर निर्माण कार्य किया जा रहा हैं, फोटो वीडियो संलग्न किया जा रहा है।
पीसीसी सडक निर्धारित स्टीमेट के हिसाब से सीमेंट, गिट्टी बालू, सडक, लबाई चौड़ाई ऊचाई, मटेरियल की गुणवत्ता संदेहास्पद हैं।
अतः श्रीमान मान जी के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर निवेदन हैं की ग्राम पंचायत जोगियानी मे हो रहे निर्माण कार्य की किसी अन्य विभाग की संयुक्त अधिकारियो टीम गठित कर जाँच कराई पूर्व में भी कई सारे कार्य में अनियमिता की पूर्व में भी कई ग्रामीणों द्वारा कई बिंदु पर शिकायत दर्ज कराई गई है आज दिनांक तक किसी भी प्रकार से कोई जांच रिपोर्ट प्रतिवेदन कार्रवाई नही की गई है। सीसी रोड ,नाली निर्माण घोटाला ,चेक डेम निर्माण कार्य में घोटाला,पी एम आवास योजना में घोटाला, चबूतरा निर्माण कार्य व कूप निर्माण कार्य में घोटाला कई सारे कार्य पंचायत निर्माण एजेंसी द्वारा गलत तरीके कार्य कर शासन की राशि में बंदर बाट कर क्षति पहुंचाई जा रही है। जो कार्य किया गया है सभी निर्माण कार्य की जांच कराई जाए।
मनमानी तरीके से चल रहे निर्माण कार्य को पूरा कर शासन के धन की राशि का बंदर बाट करने एवं भुगतान को रोके जाने हेतु क्षति को रोके जाने की कृपा करें।आदिवासी पर भारी पड़ रहा सरपंच पति
निजी भूमि पर रेतों रात बनवा दीं सड़क
पीड़ित आदिवासी नें तहसीलदार न्यालय से लिया स्थागन आदेश सरपंच पति नें की अवहेलना नहि हुआ मामला दर्ज महज 715 मीटर पीपीसी सडक निर्माण की कीमत 20लाख
विधायक निधि से प्राप्त राशि की होरही बन्दर बाट
मामला