ऊपर से लेकर नीचे तक तालमेल केसे रुकेगा पंचायतो में भ्रष्टाचार का खेल
संवाददाता नरेन्द्र सिंह मीणा
श्योपुर:–जिले की अधिकांश ग्राम पंचायतों में विकास कार्यो में मनमाने तरीके से अनियमितता और घटिया निर्माण कार्य करा कर शासन द्वारा पंचायत के विकास के लिए दी गई राशि को पंचायत के कर्ता धर्ता द्वारा बिना निर्माण कार्य कराए शासकीय राशि का चूना लगाया जा रहा है।
ऐसा ही एक मामला श्योपुर जनपद की ग्राम पंचायत अजापुरा में सामने आया है। जहां ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत में सरपंच ,सचिव और रोजगार सहायक की तिकड़ी को पंचायत के विकास कार्यों में मनमानी करने की खुली छूट मिलगई है। बिना सीसी सड़क निर्माण कार्य कराए 3–4 लाख रूपए की राशि जनपद पंचायत के सीईओ और इंजीनियर की मिली भगत से आहरण करली गई है। पर जिला प्रशासन कुंभ कर्ण की नींद सोया हुआ प्रतीत होता है क्योंकि जिम्मेदारो को अपना अपना हिस्सा मिल रहा है। अब कार्यवाही करेगा कोन? मनरेगा के काम मशीनों द्वारा कराकर फर्जी मजदूरों के मस्टरोल भरे जा रहें है।यदि पंचायतो की शिकायत आती है तो लीपा पोती करने के लिए अधिकारी कार्यवाही के नाम पर जांच कराकर कार्यवाही करने की बात करते नजर आते है पर कार्यवाही किसी पर होती नही है। ग्रामीणों ने कलेक्टर महोदय से मामले को संज्ञान में लेकर दोषी सचिव,रोजगार सहायक पर जांच कराकर वैधानिक कार्यवाही की मांग की है जिससे ग्राम पंचायतो में कुछ हद तक भ्रष्टाचार को रोका जा सके।ओर ग्राम पंचायत में विकास कार्य पूर्ण पारदर्शिता के साथ और अच्छी गुणवक्ता के अनुसार हो सके।