आंगनबाडी केन्द्रो में शक्ति पूजन दिवस का आयोजन
रिपोर्ट देवेंद्र पटेल
सिरोंज।महिला एवं बालिका सशक्तिकरण जागरूकता के लिए प्रदेशयापी शक्ति अभिनंदन अभियान का आयोजन शुरू हुआ है उक्त अभियान 2 अक्टूबर से शुरू होकर 11 अक्टूबर तक संचालित किया जाएगा।
केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा महिला नेतृत्व आधारित विकास महिला सशक्तिकरण महिला सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित विभिन्न गतिविधियों कार्यक्रमों का निरंतर क्रियान्वयन किया जा रहा है इसी क्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग बालिका सशक्तिकरण के प्रति जन जागरूकता लाने के लिए संपूर्ण प्रदेश में 2 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक शक्ति अभिनंदन अभियान आयोजित किया जा रहा है।
विदिशा जिला मुख्यालय सहित अन्य सभी आंगनबाडी केन्द्र्रो पर शक्ति अभिनंदन अभियान के तहत कार्यक्रमों का आयोजन तिथिवार निर्धारित अनुसार शुरू हुआ है। विदिशा शहर की आंगनबाडी केन्द्र क्रमांक 35/77 हीरापुरा राजीवनगर पर गुरूवार को शक्ति पूजन कार्यक्रम अंतर्गत कन्या पूजन किया गया। आंगनबाडी में बेटी बचाओं के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई।
इस अवसर पर आंगनबाडी कार्यकर्ता दुर्गेश यादव एवं नगमा खाॅन के द्वारा सभी को बेटी बचाओं के बैनर, स्टिकर एवं बैच प्रदाय किए गए है।