बाइक पर जा रहे 50 वर्षीय व्यक्ति का पतंग के चाइना मांझे से कटा गला, हुआ माइनर ऑपरेशन

रिपोर्ट सचिन चौहान
शाजापुर शहर के बेरछा रोड पर मोटरसाइकिल से काम पर जा रहे एक 50 वर्षीय व्यक्ति का गला चाइना डोर से कट गया। उक्त व्यक्ति खून से लथपथ उपचार के लिए जिला अस्पताल में पहुंचा, जहां अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टर ने खून से लथपथ देखकर उसका तत्काल उपचार किया।
जिला अस्पताल में पदस्थ ड्यूटी डॉक्टर तेजपाल सिंह जादौन ने बताया शाजापुर के डांसी मोहल्ले के निवास करने वाले शानू खान मोटरसाइकिल से आ रहे थे, इसी दौरान वहां पतंग उड़ा रहे बच्चों की पतंग की चायना डोर ने इनके गले को काट दिया। गला चार लेयर तक जख्मी हुआ ,जिसमें श्वास नली भी शामिल थी। घायल का माइनर ऑपरेशन कर दिया गया है। अब वह खतरे से बाहर है।
बड़े पैमाने पर हो रही चोरी छिपे बिक्री
बता दें कि शहर में अभी भी बड़े पैमाने पर चाइना डोर की बिक्री चोरी छिपे हो रही है। दिसंबर से लेकर जनवरी तक चाइना डोर से जख्मी होने के मामले बड़ी संख्या में जिला अस्पताल में आते हैं, लेकिन चाइना डोर पर प्रतिबंध होने के बाद भी इनकी बिक्री पर जिला प्रशासन रोक नहीं लग पा रहा।