बाहर के लोगो को बसाओ और बस्तरिया को भगाओ नगर निगम जगदलपुर

रिपोर्ट ओम साहू
आखिर बस्तर के ही लोगो को क्यों रोजगार छीना जा रहा ये बड़ा सवाल है।
जगदलपुर – नगर निगम अंतर्गत सहर के लालबाग ग्राउंड किनारे कुछ ग्रामीण अपनी आजीविका चलाने के लिए सब्जी भाजी तो कुछ चाय फल आदि बेच कर के अपना परिवार का भरण पोषण करते है । कोई परमानेंट दुकान नहीं बनाए हैं। उसमे आयुक्त साहब ने फरमान जारी करके हटवाने आदेश दे दिए बेचारे गरीब अशहाय आदिवासी शासन के आदेश को मानकर के दुकान हटा दिया गया।
वही दूसरी तरफ बाहर से आकर बसे लोग यहां बड़ी बडी लोहे की दुकान बनवा कर के सालो से अपना दुकान रख कर के पूरे शहर में व्यापार कर रहे। लोगों को लूट रहे बिना टैक्स दिए । ऐसे लोग को कब हटवाया जाएगा ये बड़ा सवाल है ?
केस 1 हाता ग्राउंड पहला फोटो में आप देख सकते है कपड़ा और टोपी चस्मा और चखना दुकान जो सारे बाहर के लोग है
इनका पुलिस वेरिफिकेशन भी नही हुआ है दुकान लगा रहे।
केस 2 हनुमान मंदिर संजय मार्केट के गुरु गोविंद सिंह चौक तक सामने जूता चप्पल कपड़ा दुकान लगा रहे जो की भीड़भाड़ जगह है जहां पर रोज ट्रैफिक जाम होता है।
केस 3 गुरु गोबिंद सिंह चौक से गीदम नाका तक लगभग 50 लोहे की शेड की दुकान परमानेंट हाईवे पर सालो से रखी संचालित है जहा पर पान मसाला चखना नाश्ता दुकान और बड़ी बड़ी कपड़े की दुकान वहा पर कोई कार्यवाही नहीं हुई ना ही उन्हें हटाया जाएगा