स्विमिंग पूल निर्माण के नाम पर जनता की गाड़ी कमाई की नगर परिषद तेंदूखेड़ा में खेली गई होली जमकर हुई बंदर बांट

रिपोर्ट नितेश अग्रवाल
स्विमिंग पूल में एक बार भी पानी भरे बिना ठेकेदार की गारंटी हुई खत्म, 22 लाख रु.से ज्यादा पानी में वहे।
तेंदूखेड़ा खबर – विकास और सुविधा के नाम पर तेंदूखेड़ा नगर परिषद के द्वारा जनता की गाड़ी कमाई को पानी में बहाया जा रहा है जिसका जीता जागता उदाहरण है तेंदूखेड़ा के वार्ड क्रमांक 12 में निर्मित स्विमिंग पूल जो 2 वर्ष पूर्व बनकर तैयार हो चुका है जिसका हैंडोवर भी नगर परिषद के द्वारा किया जा चुका है परंतु नगर के लोगों को उसका आज दिनांक तक किसी प्रकार का लाभ नहीं मिल पाया है गौरतलब रहे की नदी किनारे स्विमिंग पूल बनाना कहीं ना कहीं जनता की गाड़ी कमाई की बर्बादी करना ही है वही निर्माण के दौरान से ही उक्त स्विमिंग पूल निर्माण में भ्रष्टाचार की शिकायत है और समय-समय पर पत्रकारों द्वारा उक्त निर्माण में हो रही धनुयात्रा को उजागर किया गया था परंतु नगर परिषद में पदस्थ सीएमओ महोदय की मनमर्जी के कारण 22 लाख से अधिक रूपयो की जमकर बंदर बाँट की गई।
एक बार भी नहीं भरा पानी और गारंटी हुई खत्म – तेंदूखेड़ा नगर परिषद में भ्रष्टाचार का आलम यह है कि 22 लख रुपए से ज्यादा की लागत से बनाए गए स्विमिंग पूल में नगर के एक भी व्यक्ति को उसका लाभ नहीं मिला है और उसका प्रारंभ होने के पूर्व ही वह पूर्ण रूप से जर्जर और क्षतिग्रस्त हो गया है वहीं नगर परिषद सीएमओ श्रीकांत पाटर सहित जिला कलेक्टर महोदय से लिखित रूप में उक्त निर्माण के संबंध में भ्रष्टाचार की शिकायत की गई थी परंतु आश्वासन के अलावा लोगों को कुछ हासिल नहीं हुआ।
स्विमिंग पूल प्रारंभ करने की लोग उठा रहे मांग तेंदूखेड़ा के वार्ड क्रमांक 12 में 2 वर्ष पूर्ण बनकर तैयार हो चुके स्विमिंग पूल को प्रारंभ करने और निर्माण के दौरान हुए भ्रष्टाचार की जांच करने की लोगों के द्वारा लंबे समय से मांग उठाई जा रही है वही नगर परिषद सीएमओ समेत अन्य अधिकारियों द्वारा निर्माण के तुरंत बाद जर्जर हो चुके स्विमिंग पूल को चालू करवाना टेढ़ी खीर बनी हुई है
2 वर्ष पहले नगर परिषद तेंदूखेड़ा के द्वारा स्विमिंग पूल का हैंडोवर ले लिया गया है परंतु वह अभी चालू नहीं हो सका है जिसके बारे जानकारी सीएमओ महोदय देंगे
पवन बघेल इंजीनियर नगर परिषद तेंदूखेड़ा