दिव्यांग बच्चे ने बनाई पैर से रंगोली विधायक ने दीया पुरस्कार

रिपोर्ट विपिन विश्वकर्मा
विकासखंड स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि नवनिर्मांचित विधायक आचार्य श्री मुरली जी भंवरा दिव्यांग बच्चों के प्रति अपनी सहजता सरलता एवं उनके प्रति प्रेम स्नेह से प्रथम पुरस्कृत करने के दौरान उन्होंने बच्चों को अपने गोद में लेकर फूल माला पहन कर सम्मानित किया ,तथा रंगोली प्रतियोगिता जो की एक दिव्यांग बच्चों ने अपने पैर से बनाई थी उसके पास बच्ची को गोद में बैठ कर उसकी कार्य कुशलता एव कला के लिए उसको सम्मान से नवाजा ऐसे विधायक जी जो शिक्षा विभाग को अपने अनुभव से सजाएंगे एवं शिक्षकों तथा बच्चों को क्रियान्वित कर अग्रसर करेंगे विधायक जी के कार्य कुशलता को प्रखरता से उल्लेख करते हुए विधायक जी उज्जैन से लेकर उनके गाँव की बातें सिनियर अधिवक्ता श्री प्रवीण कुमार चौधरी ने अपने उद्बोधन के दौरान साझा करी