सतपुड़ा ट्राफी सीजन-3 का आगाज 7 जनवरी से, प्रदेश की 12 टीम लेंगी हिस्सा

रिपोर्ट लोकेश मालविया
एकता स्पोर्ट्स क्लब पिपरिया द्वारा आयोजित सतपुड़ा ट्रॉफी राज्य स्तरीय लेदर बाल क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन-3 का आगाज नए वर्ष के शुभारंभ के साथ 7 जनवरी 2024 से होगा। क्लब अध्यक्ष बलराम सिंह बैस ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राज्य की 12 चुनिंदा टीमों को आंमत्रित किया गया है। क्लब के उपाध्यक्ष मार्शल बमोरिया ने बताया कि प्रतियोगिता पिपरिया के शासकीय आर.एन.ए. सीएम राइज़ स्कूल के खेल मैदान पर आयोजित होगी,जिसको लेकर रूपरेखा तैयार की जा रही है। प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 51000 /- एवं ट्रॉफी , द्वितीय पुरस्कार 31000 /- एवं ट्रॉफी समेत अन्य प्रोत्साहन पुरूष्कार प्रतिभागी खिलाड़ियों को प्रदान किये जाएंगे। क्लब सह-सचिव सुब्रत लहरी ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रतिदिन दो मैच खेले जाएंगे । जमीनी तैयारियों को लेकर दिनांक 17 दिसम्बर को एकता स्पोर्ट्स क्लब की बैठक जायसवाल सॉ मिल हथवास में आयोजित होगी जिसका समय – दोपहर 12:30 निर्धारित किया गया है । बैठक में क्लब के समस्त सदस्य, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया,पत्रकार बंधु समेत खेल प्रेमी आमंत्रित होंगे। गौरतलब हैकि एकता स्पोर्ट्स क्लब की ओर से विगत कई वर्षों से खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए निरंतर विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती रही हैं,जिससे कि होनहार व प्रतिभावान खिलाड़ियों को टूर्नामेंट के माध्यम से प्रारंभिक प्लेटफार्म प्रदान किया जा सके।
इसके अलावा एकता स्पोर्ट्स क्लब सामाजिक, सेवाभावी कार्यों में भी अग्रणी है । क्लब अध्यक्ष बलराम सिंह बैस द्वारा प्रतिवर्ष शीतकालीन सत्र में जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटर,जूते, मोज़े एवं शैक्षणिक आवश्यक सामग्री भी निःशुल्क वितरित की जाती हैं। राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के सीजन -3 को लेकर पिपरिया के खिलाड़ियों,खेलप्रेमी दर्शकों मेभी चर्चा व ख़ासा उत्साह है।