शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों को साइकिल वितरण
रिपोर्टर भगवान सिंह चौहान
विद्यार्थियों के लिए स्कूली शिक्षा भविष्य की आधारशिला होती है। विद्यार्थी नियमित और लक्ष्य निर्धारित कर अध्ययन करेंगे तो सफलता मिलना सुनिश्चित है।
ये प्रेरक विचार नपाध्यक्ष सुनीता बिर्ला ने सोमवार को शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल में साइकिल वितरण समारोह में व्यक्त किए। नपाध्यक्ष ने कहा कि विद्यार्थी गुरुजनों का सम्मान और अनुशासन का पालन करें। विद्यार्थी समय सारणी बना कर नियमित अध्ययन करें। अध्ययन काल में किया गया परिश्रम उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करता है।
समारोह में नपाध्यक्ष,प्राचार्य राजेंद्र पंडित,पार्षद जय शिंदे, शेरान शेख,दुर्गेश परिहार ने दूरस्थ ग्रामों से अध्ययन हेतु सनावद आने वाले कक्षा नौवीं के 19 विद्यार्थियों को साइकिल प्रदान की। उल्लेखनीय है दूरस्थ ग्रामों से अध्ययन हेतु शहर आने वाले विद्यार्थियों को शासन की ओर से साइकिल दी जाती है।
समारोह में नपाध्यक्ष प्रतिनिधि इंदर बिर्ला,शिक्षक धर्मेंद्र कछवाहे,अनिता ठाकुर,शर्मिला खन्ना,निर्मल पटेल,अंकलेश बिर्ला,गणेश खोड़े,संदीप कोठारी,राजेश पाटीदार,उमरावसिंह जमरा,हरिओम बिर्ला सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे। समारोह का संचालन एवं आभार प्रदर्शन शिक्षक प्रवीण पटेल ने किया।