सार्वजनिक मां दुर्गा उत्सव समिति बिरसा में हुई मनोकामना ज्योति कलश की स्थापना
रिपोर्टर– देवेंद्र बलिये
बिरसा में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी नवरात्र का पर्व बड़ी ही धूमधाम से बनाया जा रहा है बिरसा में हर तरफ लाइटिंग एवं सा सजा मंदिर के आसपास किया गया कल मां दुर्गा मंदिर में भक्तों का आना-जाना लगा रहा एवं बिरसा क्षेत्र में भक्ति में माहौल बना हुआ है बिरसा में मां दुर्गा मंदिर बस स्टैंड बिरसा 87 मनोकामना ज्योति कलश एवं जवारा स्थापना हुई एवं मंदिर में प्रतिदिन महाप्रसादी का आयोजन भी किया जाएगा एवं नन्हे मुन्ने बच्चों का कार्यक्रम किया जाएगा एवं दशहरा 13 अक्टूबर दिन रविवार को शस्त्र पूजन झांकी नगर भ्रमण कर रावण दहन एवं उसके पश्चात छत्तीसगढ़ लोक कला मंच का कार्यक्रम मया के संदेश की शानदार प्रस्तुति मां दुर्गा मंदिर बस स्टैंड में होगी मंदिर के पंडित जी द्वारा दुर्गा पाठ भी प्रारंभ किया गया बिरसा संचालन ट्रस्ट समिति के पूर्व अध्यक्ष भुनेश ठाकरे अध्यक्ष राधेश्याम तुरकर उपाध्यक्ष महेश वरलानी ,उपाध्यक्ष संदीप जयसवाल, उपाध्यक्ष देवीलाल ठाकरे , श्री शंकर लाल जी, सह सचिव दीपक शरणागत, सहसचिव संजय श्रीवास, सह सचिव पंकज चौधरी, कोषाध्यक्ष राकेश गौतम कार्यकारिणी सदस्य सविता नंदन जायसवाल कार्यकारिणी सदस्य उमाशंकर प्रजापति कार्यकारिणी सदस्य करण कुमार कुमरे, एवं इस नवरात्र को बनाने वाली समिति सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति के अध्यक्ष डॉक्टर किशोर पटले, उपाध्यक्ष संजय यादव ,उपाध्यक्ष संदीप जयसवाल ,उपाध्यक्ष कीर्तन तुरकर, उपाध्यक्ष उमाशंकर प्रजापति, सचिव आशीष पटले, सहसचिव दीपक शरणागत, सहसचिव राकेश गौतम ,कोषाध्यक्ष योगेंद्र बिसेन, कार्यकारिणी सदस्य प्रहलाद शिव,पवन बघेल, मुकेश मरकाम भवानी तुरकर, राहुल शरणागत, मौसम प्रजापति, योगेश तुरकर एवं ग्राम के सभी ग्राम वासी