पोहरी की बेटी भावना ने कॉमनवेल्थ गेम्स में पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल
रिपोर्टर:विशाल शर्मा
पोहरी की होनहार बेटी भावना शर्मा ने साउथ अफ्रीका में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में आयोजित पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हांसिल किया है। इससे पूर्व भावना ने किर्गिस्तान में आयोजित एशियन बूमेन बैंचप्रेस चैम्पियनशिप 2024 में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था और तीसरा स्थान प्राप्त कर भारत को कांस्य पदक दिलया था। भावना पोहरी कस्बे की निवासी हैं और उनके पिता नवलकिशोर शर्मा फॉरेस्ट विभाग में डिप्टी रेंजर हैं। साथ ही भटनावर ग्राम पंचायत के सरपंच संजय अवस्थी की भांजी हैं। भावना बचपन से ही खेलों के प्रति आकर्षित रही और परिवारजनों ने उनका भरपूर सहयोग किया। उनकी माँ ने उनका बजन घटाने के लिए जिम जाने के
लिए प्रेरित किया और माँ की प्रेरणा से उन्हें जिम
ज्वाईन की। जिम जाने के दौरान ही बेट लिफ्टिंग की तैयारी शुरू की और पोहरी से निकल कर वह शिवपुरी पहुंची जहां तैयारी करने के दौरान उनका संपर्क इंदौर में हुआ। जहां आयोजित प्रतियोगिता में उन्होंने भाग लिया और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई। 22 सितंबर को किर्गिस्तान में आयोजित एशियन बूमेन बैंचप्रेस चैम्पियनशिप 2024 में भाग लेकर उन्होंने भारत को कांस्य पदक दिलवाया। यह उनका पहला ही प्रयास था और इसके बाद उन्होंने साउथ अफ्रीका में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व किया और कल शुक्रवार को आयोजित पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त कर भारत को गोल्ड मेडल दिलाने में सफलता हासिल की। भावना की इस सफलता पर अंचल में खुशी का माहौल है और उन्हें बधाईयां देने वालों का तांता लगा हुआ है।