देश का पहला ‘चार मंजिला फ्लाईओवर’ महाराष्ट्र की उप राजधानी नागपुर में हुआ लॉन्च:- नितिन गङकरी
रिपोर्टर-संजय मस्कर
नागपुर शहर में एलआईसी चौक और ऑटोमोटिव चौक के बीच देश के पहले चार स्तरीय यानी चार मंजिला डबल डेकर फ्लाईओवर का आज उद्घाटन किया गया है। तकनीकी रूप से बेहद कठिन और चुनौतीपूर्ण माने जाने वाले इस पुल का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया ! “नागपुर में बुनियादी ढांचे में बड़ा बदलाव हुआ है। शहर धीरे-धीरे बदल रहा है। अब एलआईसी से ऑटोमोटिव चौक तक डबल डेकर फ्लाईओवर को इसमें जोड़ा गया है। यह फ्लाईओवर यह नागपुर के लोगों के लिए एक वरदान होगा, ऐसा केंद्र सरकार का मानना है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने व्यक्त किया है।नागपुर एयरपोर्ट से कामठी की दूरी सिर्फ 20 मिनट में: एलआईसी चौक से ऑटोमोटिव चौक तक डबल डेकर फ्लाईओवर के कारण नागपुर एयरपोर्ट से कामठी की दूरी सिर्फ 20 मिनट में पूरी की जा सकती है। गडकरी ने जोर देकर कहा कि ”यह नया पुल, जो अलग और भव्य है, नागपुर के लोगों की सेवा में आया है। कलेक्टर और नगर आयुक्त ने इस पुल के निर्माण में आने वाली कठिनाइयों को दूर करने के लिए काम किया।
ये हैं पुल की खासियतें-
5.67 किमी लंबा यह डबल डेकर फ्लाईओवर सिंगल कॉलम खंभों पर खड़ा है और वास्तुकला का अद्भुत उदाहरण है।इस प्रोजेक्ट की लागत 573 करोड़ रुपये है.फ्लाईओवर पर गद्दीगोदाम चौक, कदबी चौक, इंदौरा चौक, नारी रोड, ऑटोमोटिव चौक नाम से पांच मेट्रो स्टेशन बनाए गए हैं।फ्लाईओवर का पहला स्तर हाईवे है, दूसरा स्तर मेट्रो है और ग्राउंड लेवल मौजूदा हाईवे है।1650 वजन क्षमता वाले इस स्टील ब्रिज का निर्माण गद्दीगोदाम में गुरुद्वारे के पास किया गया है, यह देश की पहली संरचना है, जिसमें चार स्तरीय परिवहन व्यवस्था है।फ्लाईओवर की संरचना में ‘रिब एंड स्पाइन’ तकनीक का इस्तेमाल किया गया है,इस फ्लाईओवर का निर्माण बेहद जटिल और कठिन था, खासकर गद्दीगोदाम में मेट्रो और रेल लाइनों पर लगातार ट्रैफिक के कारण भारतीय रेलवे द्वारा कुल 24 घंटे का ब्लॉक लिया गया था।इस फ्लाईओवर से कामठी मार्ग पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से नागरिकों को राहत मिलेगी, कामठी से आने-जाने वाले नागरिक इस फ्लाईओवर से सीधे यात्रा कर सकेंगे, जिससे उनका समय और ईंधन भी बचेगा,वर्धा और कामठी दोनों बहु-स्तरीय लाइनों को जोड़ते हुए, महामेट्रो ने लगभग 9 किमी लंबे डबल-डेकर फ्लाईओवर का निर्माण किया है।