आगामी 19 दिसंबर को होगा राजहरा व्यापारी संघ का चुनाव

रिपोर्ट -विजय जैन मित्तल
राजहरा व्यापारी संघ चुनाव में होगी कांटे की टक्कर
दल्लीराजहरा। दंबग केसरी।
दल्लीराजहरा में होगा राजहरा व्यापारी संघ का चुनाव 19 दिसंबर 2023 दिन मंगलवार को। राजहरा व्यापारी संघ चुनाव के पहले ही तीन पदों पर निर्विरोध संदीप गोगड़, महावीर चोपड़ा और प्रेम जायसवाल को विजेता घोषित कर दिया गया है। वहीं मुख्य चार पदों के लिए जबरदस्त कांटे की टक्कर होगी। अध्यक्ष पद के लिए पूर्व व्यापारी संघ अध्यक्ष गोविंद वाधवानी खड़े हैं जिसको टक्कर देने के लिए समाजसेवी,अनाज व्यापारी संघ अध्यक्ष, राजहरा एंजेसी एसोसिएशन अध्यक्ष तरूण खटवानी मैदान पर उतरे हैं तरूण खटवानी के चुनाव में खड़े होने से खलबली मची हुई है और कुछ जानकारों के अनुसार तरूण खटवानी का व्यापारी संघ अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए अशोक लोहिया और कैलाश छाजेड़ के बीच टक्कर होना है और मंत्री पद के लिए आलोक जैन के विरुद्ध सुमीत जैन खड़े हैं। राजहरा व्यापारी संघ चुनाव को लेकर बाजार गर्म चल रहा है तरूण खटवानी के अध्यक्ष पद पर खड़े होने से व्यापारी एकता पैनल का समीकरण पुरी तरह से शायद बिगड़ गया है तरूण खटवानी अपने 15 वर्षों के अनुभव के साथ व्यापारीयों के हित में काम करने को लेकर साथ ही व्यापारियों के लिए नये सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर चुनाव में खड़े हुए हैं। तरूण खटवानी को लेकर व्यापारियों में एक खुशी भरा माहौल दिख रहा है।कुछ व्यापारियों का कहना है कि तरुण खटवानी बहुत ही पुराने और बहुत ही मंझे हुए व्यापारी हैं। तरुण खटवानी के अध्यक्ष बनने से एक नया आयाम व्यापारियों को मिलेगा। बरहाल जो भी हो पर एक बात तो शत् प्रतिशत सत्य है कि इस वर्ष राजहरा व्यापारी संघ चुनाव में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है और अनुमान लगाया जा रहा है कि बहुत ही कम मतों से हार जीत का अंतर देखने मिलेगा।