जंगली सूअर का शिकार करने वाले चार आरोपीयो को भेजा जेल

रिपोर्ट राम सिंह
अन्य आरोपियों की तलाश जारी
करंट विछाकर किया था शिकार
बीते 10 दिसंबर को गोपनीय सूत्रों से जानकारी लगी की वन परिक्षेत्र पवई के बीट खमहरिया में करंट बिछाकर जंगली सूअर का शिकार किया गया है | जिस पर वन परिक्षेत्र अधिकारी नीतेश पटेल के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम गठित कर बताए गए स्थल के लिए तुरंत रवाना किया गया और सघन सर्चिंग की गई,जहां वन राजस्व सीमा पर सूअर के शिकार के कुछ अवशेष पाए गए और साथ ही संदेह के आधार पर कपूरा आदिवासी, गिरवर आदिवासी, कल्लू आदिवासी और राकेश आदिवासी निवासी खमरिया से आरोपियों को पकड़कर उनसे सख्ती से पूछताछ की गई| जिन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया | इसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है | अन्य फरार आरोपियों की भी तलाश की जा रही है |
इस कार्यवाही में परिक्षेत्र सहायक शरद नागर,सर्वजीत दुबे वनपाल पुष्पेंद्र सिंह,प्रभारी बीट गार्ड अशोक बागरी सत्येंद्र मोहन, रामजी गर्ग ,चेतन अहिरवार ,दिनेश राठौर गजेंद्र आरख,सरोज सिंह पारुल साहू शामिल रहे |