अयोध्या से श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हेतु निमंत्रण पत्र गुना आए

रिपोर्ट अरबिंद सिंह ठाकुर
गुना । अयोध्या से राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा हेतु निमंत्रण पत्र गुना आए आज पंचमुखी हनुमान मंदिर सियाराम दास जी महाराज जी के एवं पूज्य संत श्री बहादुर नंद जी कंकाली माता मंदिर बमोरी ने दिए निमंत्रण पत्र आज विश्व हिंदू परिषद सुरेश शर्मा जी विभाग मंत्री एवं प्रात धर्माचार्य संपर्क प्रमुख डॉ दीपक मिश्रा जी एवं बमोरी से रामू ओझा लखन किरार अनिल किरार द्वारा आज से निमंत्रण पत्र देना प्रारंभ किया