पोहरी नगर परिषद का दो सैकड़ा लोगो ने किया घेराब हुआ हंगामा

रिपोर्ट विशाल शर्मा
पोहरी नगर परिषद में आज करीब दो सौ की संख्या में नगर वासियों ने जुट कर नगर परिषद का घेराव कर हंगामा कर दिया। कस्बे के रहवासियों का आरोप था कि नगर परिषद प्रबंधन के द्वारा सफाई, सड़क निर्माण, पानी की सप्लाई की व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित नहीं किया जा रहा है। महीनों से स्थिति जस की तस पड़ी हुई है। हंगामा कर रहे लोगों ने बताया कि करीब 21 दिन के बाद नगर परिषद के सीएमओ सौरव गौड़ नगर परिषद में पहुंचे हुए थे जैसे ही इसकी सूचना कस्बे में फैली इसके बाद लोग अलग-अलग वार्डों से निकलकर नगर परिषद पहुंचे और उनके द्वारा हंगामा किया है।
पोहरी नगर के रहने वाले रवि दुबे ने बताया कि संपूर्ण कस्बे में साफ सफाई की व्यवस्था, सड़क निर्माण और पानी की सप्लाई की व्यवस्था खराब पड़ी हुई है इसकी कई शिकायतें नगर परिषद में दर्ज कराई गई थी लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हुई। रमेश जाटव ने बताया कि 3 महीने से उनके घर पर पानी की सप्लाई नहीं पहुंची है पिछले तीन महीना से क्षेत्र के वासी पानी को तरस रहे हैं इसके बावजूद नगर परिषद के द्वारा पानी की समस्या को दूर नहीं किया गया है नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 14 के रहने वाले होतम सिंह ने बताया कि उनके वार्ड में 6 महीने से हैंडपंप खराब पड़ा हुआ है। जब नगर परिषद से हैंडपंप सुधारने की बात की जाती है तो उनके द्वारा पैसों की भी मांग की जाती है। शिकायत लेकर पहुंचे मोनू जाटव ने बताया कि क्षेत्र में पानी और सफाई की गंभीर समस्या बनी हुई है आज इसी की शिकायत को लेकर पोहरी नगर परिषद क्षेत्र के रहने वाले सभी लोग नगर परिषद में एकत्रित हुए हैं। लोगों का कहना है कि नगर परिषद के सीएमओ ने 7 दिन के भीतर कस्बे में बदलाव लाने की बात कही है ऐसे में अगर जल्द समस्याओं का निदान नहीं हुआ तो अगले 7 दिनों के बाद उग्र आंदोलन सहित चक्का जाम नगर परिषद में किया जाएगा इसकी जिम्मेदारी नगर परिषद की होगी।