शारदीय नवरात्रि पर्व के अंतर्गत कुशवाह चौपाटी नालछा में 101 जोड़ों के द्वारा भव्य महाआरती का किया गया आयोजन।
रिपोर्टर रवींद्र सिसोदिया
शारदीय नवरात्रि पर्व के अंतर्गत सामूहिक पूजा आराधना का विशेष महत्व है और इसी महत्व और उद्देश्य को लेकर पंचमी तिथि के पावन अवसर पर नालछा नगर में कुशवाह चौपाटी नालछा में भव्य आरती का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में भक्त एवं श्रद्धालु शामिल हुए। जिसमें 101 जोड़ों के द्वारा भव्य आरती की गई। साथ ही भगत परिवार की और से माता रानी को छप्पन भोग प्रसादी का भोग लगाया गया और सभी भक्तो के लिए फलाहार प्रसादी का वितरण किया गया।साथ ही इस कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। जिसमें नालछा थाना प्रभारी राहुल जी चौहान एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा थाना प्रभारी द्वारा मैं हूं अभिमन्यु अभियान के अंतर्गत मातृशक्ति को जागरूक करने हेतु चलाया जा रहे अभियान के अंतर्गत जानकारी प्रदान की गई। कुशवाहा चौपाटी नालछा में अनेक वर्षों से भव्य महाआरती आयोजन किया जा रहा है जिसमें श्रद्धालु एवं भक्तजन बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं तथा नौ दिनों तक मां की पूजा और आराधना का दौरा चलता रहता है आकर्षक गरबों के माध्यम से नन्हे-नन्हे बालिकाएं नृत्य करती है तथा चारों ओर आनंद और भक्ति में वातावरण बन जाता है।
माँ कालिका सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति हाई सेकंडरी रोड स्कूल टेकरी, न्यूज़ रॉयल क्लब नवदुर्गा उत्सव समिति राजवाड़ा चौक, श्री कृष्ण चौक, अम्बेडकर ग्रुप, सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति कुशवाहा चौपाटी, एक्सीलेंट सोशल ग्रुप, द्वारकाधीश मंदिर आदि स्थानों पर रंगारंग गरबा की प्रस्तुति दी जा रही है