गोंडवाना एक्सप्रेस जनरल कोच की बाथरूम में मजदूर महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

रिपोर्ट – राजेन्द्र पटेल
दबंग केशरी/न्यूज दमोह. अज्ञात कारणों के चलते निजामुद्दीन 22182 गोंडवाना एक्सप्रेस पीछे वाले जनरल कोच के बाथरूम में दरवाजा लगाकर साड़ी का कपड़ा फाड़ कर फांसी लगा ली, घटना की जानकारी जब परिजनों को लगी तो परिजनों ने दमोह जीआरपी और आरपीएफ पुलिस को सूचित किया, मौके पर जीआरपी से चौकी प्रभारी एएसआई महेश कोरी, महिला आरक्षक नगमा खान, प्रधान आरक्षक राजेश पांडे, आरक्षक शैलेश, रक्षा समिति सदस्य शानू खान, ललित पटेल ने पहुंच कर देखा तो कोच की बाथरूम का गेट खुलवाकर महिला मृत हालत में फंदा लगाकर पड़ी थी, जहां शव निकलवा कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कार्रवाई की, प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया है कि मृतिका ताराबाई पति बबलू अठया उम्र 35 वर्ष निवासी बोबई पथरिया जो कि दिल्ली मजदूरी करने गए हुए थे, दिल्ली से दमोह लौटते समय कि यह घटना है. बुधवार-गुरुवार की सुबह करीब 4 बजे जीआरपी पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम कार्रवाई की, जब इस संबंध में चौकी प्रभारी जीआरपी एएसआई महेश कोरी से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि अज्ञात कारणों के चलते महिला ने रेल में