Dabang Kesari

Latest Online Breaking News

छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा नारायणपुर आईईडी ब्लास्ट मे सक्ती जिले के शहीद हुए सपूत के परिजनों से मिलने पहुंचे

रिपोर्ट -भगत राम शर्मा

उपमुख्यमंत्री ने शहीद को अर्पित की श्रद्धांजलि

शहीद के पिता से गले लगकर बंधाया ढांढस

पूरे क्षेत्र मे है शोक की लहर

सक्ती 14 दिसंबर 2023/ विगत दिवस बुधवार को नारायणपुर जिले मे हुए आईईडी ब्लास्ट मे सक्ती जिले के हसौद निवासी शहीद सपूत श्री कमलेश साहू के परिजनों से मिलने छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा पहुंचे। उपमुख्यमंत्री ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शहीद के पिता से गले लगकर सांत्वना व्यक्त की। श्री कमलेश साहू के शहादत की खबर से हसौद क्षेत्र सहित पूरे सक्ती जिले मे शोक की लहर व्याप्त है। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा शहीद कमलेश साहू के घर पहुंचे और शहीद के पिता श्री मुंगेश्वर साहू, माता श्रीमती तारा देवी साहू, पत्नी श्रीमती वृंदाबाई साहू समेत शहीद की बड़ी बहन श्रीमती कमलेश्वरी साहू और छोटे भाई श्री यशवंत साहू सहित अन्य परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। साथ ही ईश्वर से दुख की इस घड़ी मे शहीद के परिजनों को इस दर्द को सहने के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि शहीद श्री कमलेश साहू आदम्य साहस का परिचय देते हुए वीरगति को प्राप्त हुए है, उनकी शहादत को नमन है। इसके साथ ही विधायक केदार कश्यप, जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू, चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव, कृष्ण कांत चंद्रा, निर्मल सिंहा सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि, जिला सक्ती जिला कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना, पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे, क्षेत्र के गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या मे ग्रामीणजनों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

लाइव कैलेंडर

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
error: Content is protected !!