महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्म दिवस पर किया गया स्वस्छ्ता का कार्यक्रम।
रिपोर्ट पीयूष त्रिपाठी रीवा
जवा/ मंगल युवा कल्याण समिति जवा के द्वारा देश के दो महानायक महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्म जयंती के अवसर पर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद संभाग समन्वयक प्रवीण पाठक के मार्गदर्शन में जवा विकासखंड में आवंटित सेक्टर रामबाग अंतर्गत ग्राम खारा के शासकीय प्राथमिक पाठशाला पतरिया टोला खारा में आज स्वच्छता एवं साफ सफाई का कार्यक्रम रखा गया।
जहा पर विद्यालय प्रांगण की साफ सफाई कराया गया तत्पश्चात नवांकुर संस्था मंगल युवा कल्याण समिति अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई कि गन्दगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें, मै शपथ लेता हूँ की मै स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूँगा और उसके लिये समय दूंगा। हर वर्ष 100 घंटे यानि हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरित्रार्थ करूँगा। मै ना गन्दगी करूँगा ना किसी और को करने दूंगा सबसे पहले मै स्वयं से मेरे परिवार से मेरे मोहल्ले से मेरे गाँव से एवं मेरे कार्यस्थल से शुरुआत करूँगा। मुझे मालूम है कि स्वच्छता कि तरफ बढ़ाया गया मेरा यह कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद देगा।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शारदा कोल, कमला देवी, ऊषा, सुषमा, छेदीलाल यादव, छोटी देवी, राजकुमार कोल, घनश्याम, कविता यादव, रामसखा, सीताराम कोल, राधेश्याम, शिवचंद्र शुक्ला सहित कई लोगो की सहभागिता रही ।