अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह समापन समारोह सम्पन्न बालिकाओं को किया गया सम्मानित।
रिपोर्टर-ललित रतनू
जैसलमेर 10 अक्टूबर। जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग के तत्त्वाधान में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस की साप्ताहिक गतिविधियों के समापन समारोह के अवसर पर जैसलमेर जिले की प्रतिभावान छात्राओं को सम्मानित किया गया।
समारोह के दौरान उपनिदेशक महिला अधिकारिता विभाग अशोक कुमार गोयल द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ सभी उपस्थित अथितियों के अभिवादन से किया गया। उन्होंने कहा आज दुर्गा अष्टमी एवं अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर लड़के लड़कियों में कोई भेदभाव नहीं करते हुए उन्हें अंधेरे से निकलकर उजाले की ओर जाते हुए नए अवसर प्रदान करें और सरकार की योजनाओं एवं बालिकाओं को साइबर अपराध से सुरक्षा प्रदान करने की आवश्यकता हैं।
इस अवसर पर पंकज पंवार, जी.एस.टी जिला जैसलमेर उद्बोधन में बालिका सप्ताह समापन समारोह में सम्मिलित होने के लिए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया और उन्होंने कहा कि मैं स्वयं भी आप लोगों के बीच से निकल कर आई हूं और इन इन बच्चियों को देखकर मेरे बचपन को याद करते हुए अपने आप को सौभाग्यशाली मानती हूं कि मुझे मेरे माता-पिता परिवार का सहयोग मिला जिस कारण वर्ष इस मंच पर उपस्थित हुए हमें बालक बालिकाओं के बीच के भेदभाव को मिटाना व बालिकाओं की प्रतिभा को विकसित करने के लिए हमें उन्हें अवसर प्रदान करने होंगे।
समारोह में शंकर सिंह उद्दावत, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी उद्बोधन में समाज की मानसिकता में बदलाव करते हुए प्रयास करने होंगे कि हम बालिकाओं अवसर प्रदान करें क्योंकि हम फिर भी हमारे जिम्मेदारी के प्रति लापरवाह हो जाते हैं परंतु बालिकाएं सदैव जिम्मेदारीपूर्वक घर के कार्य एवं शिक्षा में भी पूर्ण भागीदारी के साथ अहम् भूमिका निभाती है।
इस मौके पर पंकज उपायुक्त, जीएसटी विभाग जैसलमेर, महेश चंद गुप्ता उपनिदेशक समेकित बाल विकास योजना विभाग जैसलमेर, अशोक कुमार गोयल निदेशक महिला अधिकारिता विभाग जैसलमेर, शंकर सिंह उदावत मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जैसलमेर, रामनरेश शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी जैसलमेर, नवीन सिंह, समग्र शिक्षा विभाग जैसलमेर द्वारा बालिकाओं को प्रशस्ति-पत्र एवम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ टी-शर्ट प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन दीपिका रंगा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के अंत में चंद्रवीर सिंह भाटी,सरंक्षण अधिकारी महिला अधिकारिता विभाग द्वारा साप्ताहिक गतिविधियों के बारे में जानकारी साँझा करते हुए उपस्थित अथितियो का आभार प्रकट किया।
समारोह के अवसर पर रानी चौहान जेंडर ऑफिसर, महिला अधिकारिता विभाग जैसलमेर, माया पर्यवेक्षक महिला अधिकारिता व एक्शन एड से जिला समव्यक ज़हीरआलम तथा जितेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।