संस्था वंदे भारत लाबरिया द्वारा नवरात्रि गरबा महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा
रिपोर्टर-शंकरलाल मारु
सरदारपुर(लाबरिया)।नवरात्रि के चलते प्रतिदिन मातारानी का आकर्षक शृंगार किया जा रहा है। साथ ही शाम होते ही माता दरबार के पंडालों में बालिकाएं महिलाएं गरबा रास खेल रही हैं।बस स्टैंड बाबा रामदेव मंदिर,श्रीराम मंदिर सदर बाजार,तेजाजी चौक, सहित विभिन्न स्थानों पर गरबा पंडाल सजे हुए हैं।प्रतिदिन माता मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान किए जा रहे हैं।शाम को पारंपरिक वेशभूषा में मातृशक्तियां कर रहीं गरबा
मंदिर परिसर को आकर्षण पांडाल लगाकर रंग बिरंगी लाइटो से सजाया गया। कलाकारों द्वारा गरबा रास किया जा रहा है। रात 9 बजे से गरबा प्रारंभ होता है, देर रात चलता है। संस्था वंदे भारत लाबरिया बस स्टैंड बाबा रामदेव मंदिर पर महिलाओं एवं युवतियों द्वारा आकर्षक वेशभूषा में ड्रेस कोड के साथ गरबा रास किया जा रहा है।बुधवार को बदनावर के गरबा मंडल के कलाकारों द्वारा रंगारंग गरबा की प्रस्तुतियां दी गई। वही श्री राम मंदिर पर बरमंडल के गरबा मंडल के कलाकारों द्वारा विभिन्न वेशभूषा पहनकर गरबा रास किया गया। श्री राम मंदिर प्रांगण लाबरिया में माता जी के सात खंभ के बेड़े की बोली के यजमान प्रथम कलश की बोली श्रीमान हरक चंद्र जी भागीरथ जी दातलेचा 11सौ रुपए,दूसरे कलश की बोली श्रीमान जनपद प्रतिनिधि नारायण जी दातलेचा7हजार रूपए,तीसरे कलश की बोली श्रीमान कैलाश लक्ष्मण जी सिद्धड7हजार 3सौ रूपए,चौथे कलश की बोली श्रीमान रामेश्वर नेमा जी वागड़ी8हजार1सौ रुपए,पांचवे कलश की बोली श्रीमान राधेश्याम गोविन्द जी वागड़ी9हजार रूपए,
छटे कलश की बोली श्रीमान बगदीराम नाथू जी रोटागन 9हजार रूपए,सातवे कलश की बोली श्रीमान गणपत जी किंग15हजार रूपये रही।