2 वर्ष पूर्व मीट मार्केट में हुई हत्या का अभी तक बिजुरी पुलिस नहीं कर पाई खुलासा – पुलिस प्रशासन से उठा लोगों का विश्वास

रिपोर्ट – मृगेन्द्र सिंह
अनूपपुर – जिले के बिजुरी नगर में पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता व अवैध कार्यों में संलिप्तता किसी से छुपी नहीं है, तभी नगर के अवैध कारोबारों में निडरता कायम है, बिजुरी थाना क्षेत्र में कई ऐसे अपराध घटित हुए हैं जिनके अपराधियों को पकड़ने में पुलिस प्रशासन आज तक नाकामयाब रहा है, उसी अपराधों के क्रम में आज से करीब 2 वर्ष पूर्व बिजुरी नगर के मीट मार्केट में हुए जघन्य हत्या के आरोपियों को पकड़ने में बिजुरी पुलिस आज तक असफल साबित रही, नगर में कई ऐसे अपराध घटित हुए हैं जिन अपराधों पर बिजुरी पुलिस प्रशासन कोई कार्यवाही ना करके अपराधियों को खुला संरक्षण दे रखी है, जिससे क्षेत्र में अपराधों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है, मीट मार्केट में हुई हत्या के हत्यारों को पकड़ने में बिजुरी पुलिस की असफलता यह सिद्ध करती है कि बिजुरी पुलिस के हाथ कहीं ना कहीं अपराधियों से मिले हुए हैं, धरती के नीचे से भी लाकर अपराधियों को पकड़ने वाली पुलिस आज हाथ पैर हाथ रख बैठी हुई है और बेचारा मृतक का परिवार आज भी न्याय की आस लेकर बिजुरी पुलिस की और देख रहा है, यहां बिजुरी पुलिस अवैध कार्यों में संलिप्त होकर देश भक्त जन सेवा के विपरीत कार्य करते हुए पुलिस प्रशासन के निष्पक्षता की छवि को धूमिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है, बिजुरी पुलिस की निष्क्रियता व अवैध कार्यो में संलिप्ता से त्रस्त होकर बहुत जल्द ही नगर का एक प्रतिनिधि मंडल पुलिस अधीक्षक अनूपपुर, आईजी शहडोल, डीजीपी भोपाल, से मिलकर नगर में शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु अनुरोध करेगा |