भारत संकलप यात्रा का कार्यक्रम तय

रिपोर्ट: कैलाश चन्द्र राव
अरांई (अजमेर) उपखण्ड क्षेत्र में भारत सरकार की फ्लेगशीप योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए ग्राम पंचायत में भारत संकल्प यात्राओं को कार्यक्रम तय किया गया। उपखण्ड अधिकारी देवी लाल यादव ने बताया कि वंचितों तक पंहुच कर योजनाओं का लाभ देने के लिए 16 दिसम्बर से ग्राम पंचायत स्तर पर भारत संकल्प यात्रा होगी जिसमें ग्रामीणों में योजनाओं के प्रति जागरूकता, लाभार्थियों से संवाद, अनुभव एवं सफलता की कहानियों पर चर्चा की जाएेगी। उन्होने बताया कि 16 दिसम्बर को भोगादीत, कालानाडा, 18 को कटसूरा, देवपुरी, 20 को सिरोंज, भामोलाव, 21 काकलवाडा, ढसूक, को, 22 को झीरोता, गोठियाना, 26 को आंकोडिया, छोटालाम्बा, 27 को सांदोलिया, मण्डावरिया में भारत संकल्प यात्रा का आयोजन होगा में जिसमें प्रभारियों की नियुक्ति कर दी गई है।