संतों के सानिध्य में बजे शंख झाँझ ढोल, लगे जय माता दी के नारे
रिपोर्टर.. लाखन चौधरी
दिग्ठान:-प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी नव ग्रह शनि मंदिर के नेतृत्व में मालवा की वैष्णोदेवी दिग्ठान वाली माता को चुनरी अर्पित की जिसमें संतजनों के साथ भक्तजनो का ताता लगा। जिसमे श्री श्री 1008 सर्वेश्वर दासजी महाराज के आशीर्वाद से श्री108 प्रेमदास जी महाराज (नीतु बाबा)के सानिध्य में चुनरी यात्रा श्री नवग्रह शनि धाम मंदिर दिग्ठान प्रांगण से प्रारम्भ हुई जिसमें श्री प्रेमदासजी महाराज (नीतु बाबा) ने चुनरी थाल को माथे पर उठा कर जय माता दी के नारे के साथ मंदिर प्रांगण से शंखनाद किया जिसमे नगर के मुख्य मार्ग से होकर जय माता दी के नारे के साथ मंदिर प्रांगण में प्रवेश किया ओर शंख झाँझ एवं ढोल बजाते हुए सप्रेम चुनरी भेंट की।।चुनरी यात्रा में पधारे संत श्री प्रेमदासजी महराज (नीतु बाबा) बरखेड़ा धाम, श्री मानक गिरी जी महाराज बिलोदा आश्रम, श्री मनीषानंद जी महाराज , श्री 1008 राम कृपाल दास महाराज नांदेड़ महु ,श्री आर्य नंदजी सरस्वती पुणे , श्री राधेश्याम जी शर्मा महेश्वर, श्री चेतननाथ नाथ बाबा शनि मंदिर एवं सेकड़ो भक्तजन पधारे भक्तजनो ने चुनरी यात्रा एवं माता के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। वहीं बुधवार अष्टमी होने के कारण माता मंदिर में सुबह से ही लगा भक्तों का ताता कई घंटों की लाइन में श्रद्धालुओं के हो रहे थे दर्शन 25 गांव से अधिक की प्रतिदिन निकल रही चुनरी यात्रा हजारों की संख्या में पहुंच रहे हैं श्रद्धालु यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा से स्वागत हुआ व दिगठान शनि मंदिर धाम ने सभी श्रद्धालुओं का आभार माना व इन गांव से आई थी चुनरी यात्रा नालछा मांडव बगड़ी फाटा आली मेघापूरा बिलोदा खानपुर बोरदा कुंडा जीरापुर सराय बंगरेड मियापुर अचाना मूंडाना बिचोली चंबल बरोदा छोटी सिफराज एवं बड़ी सिफराज सिलौदा निजामपुरा लखनपुर उमरिया बगोदा औसरूद कुमार कराडिया बकसान सांगवी रातीखेड़ा आदि गांव की. फोटो10dig1 दिगठान संतो द्वारा मां को उड़ाई गई चुनरी