अवैध गैस रिफिलिंग मामलों में नहीं हुई कोई कार्यवाही,रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी नींद में

रिपोर्ट-मोहन लाल
निम्बाहेडा। नगर निम्बाहेडा में अवैध गैस रिपेयरिंग मामले को लेकर हमारे द्वारा पिछले दिनों समाचार प्रकाशित कर अवगत कराया था की किस तरह से भारत गैस की अधिकृत कालिका गैस एजेंसी पर गोदाम के साथ ही पास में एक मोटर गैरेज भी खुलेआम अवैध तरीके से चल रहा है जिसमें कारों व बड़ी गाड़ियों का रिपेयरिंग व डेटिंग पेंटिंग के साथ ही वैल्डिंग कार्य भी होता है तथा समीप ही गैस सिलेंडर से भरी गाडियां खड़ी रहती है वहीं पास में घनी आबादी भी बसी हुई है फिर भी मानवीय जिम्मेदारियों को भी ताक में रखकर गैराज संचालक द्वारा गैस रिफिलिंग का अवैध कार्य भी जोरों से किया जा रहा है।
यहीं से गेराज संचालक अपनी सांठ गांठ करके गैस सिलेंडर ले लेता है और अन्य वाहनों में गैस रिफिल कर देता है।
उपरोक्त मामले को लेकर रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी हितेश जोशी फिलहाल पूरी नींद में दिखाई दे रहे हैं क्योंकि उनकी जानकारी में आने के बाद भी इस गैरेज पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई अभी तक नहीं की गई।
रसद विभाग की यह गोर लापरवाही किसी दिन आम जनता पर भारी पड़ जाएगी।
और शायद प्रशासन भी इसी के इंतजार में है की कब कोई हादसा हो तब जाकर कुछ कार्रवाई करें।