मुख्य बाजार में अतिक्रमण का बोलबाला 25 फीट के रोड पर 15 फीट का कब्जा
संवाददाता-मोहन लाल
निम्बाहैडा। नगर के मोती बाजार अतिक्रमण चरम पर है जिसका नजारा रविवार दोपहर में संघ के पथ संचलन जुलूस के दौरान नजर आया। कुछ नगर के जिम्मेदार लोगों द्वारा दुकानदारों को बताया गया कि ये दुकानों के बाहर लगाया हुआ सामान कुछ समय के लिए हटा लेवें तो इस मामूली बात पर दुकानदार खफा हो गए और सामान नहीं हटाते हुए कहासुनी करनें लगें।
इससे स्पष्ट है कि अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का बोलबाला है वहीं राहगीरों को होने वाली परेशानियों से किसी को कोई लेना-देना नहीं।
नगर कि मुख्य लाईफ लाईन कहें जाने वाले इस बाजार के हालात इतने खराब है कि आए दिन यहां ट्राफिक जाम लगा रहता है फिर भी नगरपालिका अधिकारी ध्यान नहीं देते।
बता दें कि यहां लगभग 25फिट चोड़ी सड़क है लेकिन दोनों ओर से दुकानदारों ने आमने-सामने कब्जे किये हुए हैं तथा अपने प्रतिष्ठान के सामान को रोड़ पर जमा रखा है जिससे आम राहगीरों को ख़ासा परेशान होना पड़ता है।
*क्या अब ख़बर आने के पक्षात भी जागेगा प्रशासन या कुंभकर्णी नींद व दुकानदारों के रसुखात के आगे दिखेगा नतमस्तक…?*
यह तो आगामी समय में ही पता चल पायेगा।