नाथद्वारा के बामन हेड़ा मे अवैध बजरी खनन को लेकर ग्रामवासी हुए परेशान अर्थिया शमशान पर ले जाना भी हुआ दुस्वार

रिपोर्ट दर्पण पालीवाल
राजस्थान, राजसमंद,नाथद्वारा।नगर के समीपवती गांव बामन हेड़ा गांव के लोगों ने अवैध बजरी खनन को लेकर गांव के लोगों ने माइनिंग विभाग एवं पुलिस प्रशासन के खिलाफ हाय-हाय के नारे लगाए। ग्रामीणों का कहना है कि इन बजरी माफिया के खिलाफ हमने कई बार प्रशासन को अवगत कराया लेकिन अब तक किसी प्रकार की कोई सख्त कार्यवाही नहीं हो सकी। बजरी माफिया ने बामन हेड़ा गांव के शमशान पर जाने वाले रास्ते को भी खोद कर बजरी निकाल ली।
और वही गांव में आ रही बिजली की लाइन के खंभे जो बनास नदी के बीच मे है वो भी चारों ओर से खोद कर बजरी निकाल ली , जिससे अब कभी भी खम्भे गिर सकते हे कभी भी हादसा होने का खतरा मंडरा रहा है यह अवैध बजरी खनन करने वाला समूह रात के अंधेरे में बजरी निकालते हैं । गांववासियो का कहना है कि हम जीते जी तो गांव में चैन से नहीं रह पा रहे हैं और यह लोग हमारे शमशान को भी खोद कर हमें चैन से मरने भी नहीं दे रहे हैं।हम इन अवैध बजरी खनन माफियाओं से अब बहुत ज्यादा परेशान हो गए हे प्रशासन इन पर जल्द से जल्द कार्रवाई करें अन्यथा हमें उग्र आंदोलन करना पड़ेगा।