सरकार ने गांव-गांव पहुंचा दिया पानी, फिर भी बूंद-बूंद को तरस रहे ग्राम पंचायत पलस्या के ग्रामीणजन

रिपोर्ट श्याम आर्य
विधायक श्री महेंद्र सिंह चौहान ने बिजली विभाग से कहा जल्द ही ग्रामीणों की पानी की समस्या दूर करें
बैतूल जिले के भीमपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत पलस्या के गांवों की जनता पानी को तरस रही है. सरकार ने गांव-गांव में पानी का इंतजाम तो कर दिया है, लेकिन उसके बावजूद जनता प्यासी है. दरअसल, बिजली विभाग को पीएचई ने लेटर प्रस्तावित भेज दिया गया है इसके बावजूद बिजली कनेक्शन का कार्य नही हो पा रहा है इस वजह से जनता पानी को तरस रही है. इस संबंध में ग्राम पंचायत सरपंच नवनिर्वाचित विधायक श्री महेंद्र सिंह चौहान से मिले उन्होंने तत्काल बिजली विभाग को कहा जल्द ही ग्रामीणों की पानी की समस्या दूर करें
एक तरफ मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जनता को राहत पहुंचाने के जल जीवन मिशन के तहत ग्राम पंचायत में बोर किए गए हैं परंतु ग्राम पंचायत पलसिया में 8 महीने से जल जीवन मिशन के तहत बोर किया गया है ग्राम पंचायत सरपंच उप सरपंच ने बताया की बिजली विभाग की मनमानी और लापरवाही के चलते कनेक्शन नहीं की जा किया जा रहे हैं ग्राम पंचायत बिजली विभाग का कहना है कि पिछला बिल बाकी भुगतान करें फिर कार्य किया जायेगा वही ग्राम पंचायत सरपंच जी बताया की बिजली विभाग की और पीएचई विभाग की परेशानियों के चलते ग्रामीण पानी के लिए परेशान हो रहे हैं सरकार के ही जिम्मेदार महकमे सरकार के प्रयासों को पलीता लगाते दिख रहे हैं. मामला विद्युत वितरण कंपनियों की लापरवाही का है सरकार ने कई बड़े प्रोजेक्ट में मोटा पैसा खर्च कर ग्रामीण इलाकों में पेयजल की सभी तैयारियां पूरी कर दी हैं, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी ओर पीएचई विभाग गांववालों को पानी के लिए तरसा रहे हैं.
*पीएचई विभाग उपयंत्री उपराले जी*
पीएचई उपयंत्री जी का कहना है बिजली विभाग को लेटर दे दिया गया है बिजली विभाग का कहना है कि ग्राम पंचायत पलसिया पर बिल बकाया है वह भुगतान कर देगा तब हम ग्राम पंचायत पलसिया का लेटर स्वीकृत करेंगे वहीं पीएचई उपनित्री ने बताया की बिजली विभाग की परेशानियों के कारण हमारा काम रुख पड़ा हुआ है नहीं तो अभी तक काम पूरा हो जाता
*बिजली विभाग DGM बघेल जी*
बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है पीएचई विभाग से लेटर यदि मिल जाता है तो हम जल्द ही स्वीकृत कर देंगे काम पीएचई को करना है हमें नहीं करना है हां ग्राम पंचायत का बिल यदि बाकी है तो ग्राम पंचायत को भरना चाहिए ग्राम पंचायत का बिल बाकी है ये मेरे नॉलेज में नहीं है खैर फिर भी हम देखते हैं लेटर आया हो तो मैं स्वीकृत करवाता हूं।