मालनपुर नगर परिषद में चलाया जा रहा विशेष स्वच्छता अभियान

रिपोर्ट राकेश कोली
विशेष स्वच्छता अभियान के तहत आज नगर परिषद मालनपुर के लहचुरा पूरा वार्ड नंबर 7 भीमराव अम्बेडकर पार्क में कूड़ा पड़ाव स्थल एवं सार्वजानिक शौचालय में विशेष साफ सफाई अभियान चलाया गया इस कार्यक्रम में वहां आसपास रहने वाले लोगों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और युवाओं द्वारा वार्ड वासियों को ‘जय स्वच्छता’ के नारों से स्वच्छता का संदेश देते हुए कूड़ा पड़ाव स्थल को साफ किया गया,कार्यक्रम का समापन स्वच्छता की शपथ के साथ हुआ, इस साफ सफाई अभियान के दौरान आर आई सर ब्रजेश जी मोहर सिंह राज दरोगा और मालनपुर की स्वछता टीम व फीडबैक फाउंडेशनचेरिटबाल ट्रस्ट कि टीम उपस्थिति रही |