जन शिक्षा केन्द्र राऊ में आयोजित हुआ शैक्षिक संवाद कार्यक्रम
रिपोर्ट-एच बी पटेल
इंदौर (राऊ) राऊ जन शिक्षा केंद्र स्तरीय शिक्षण संवाद के अंतर्गत राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशानुसार जनशिक्षा केंद्र स्तरीय शैक्षिक संवाद का आयोजन जन शिक्षा केन्द्र राऊ के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राऊ पर किया गया जिसमें प्राथमिक कक्षा 1,2 व एवं माध्यमिक स्तर के कक्षा 6-8 तक के शिक्षकों ने सहभागिता की प्राथमिक स्तर पर विषय अनुसार आवधिक आकलन ट्रैकर की समझ पर चर्चा हुई शिक्षकों ने अपने नवाचारों एवं सुझावों को साझा किया माध्यमिक स्तर पर कक्षा 6 से 8 मे विद्यार्थी को चिंतन करने एवं सक्रिय सहभागिता विषय पर शिक्षकों द्वारा सामूहिक चर्चा की गई।सहज कर्ता जनशिक्षक श्री विशाल नामदेव ,श्रीमती वंदना शुक्ल के साथ सह सहजकर्ता के रूप मे श्रीमती वंदना पाटीदार मैडम,श्रीमती ज्योति सदाफल मैडम का विशेष सहयोग रहा । भोपाल से पीपुल संस्था के श्री देवेंद्र शर्मा ,शैक्षिक संवाद प्रभारी बी ए सी श्रीमती रश्मि गोले मैडम एवम दिल्ली की टीम उपस्थित रहे जनशिक्षाकेन्द्र स्तरीय शैक्षिक संवाद दिल्ली की टीम द्वारा वीडियोग्राफी की गई साथ ही बीआरसी सर श्री हरिओम वैष्णव ओर शिक्षकों की टिप्पणी भी रेकॉर्ड की गई शिक्षकों की सक्रिय सहभागिता की प्रशंसा की गई। यह जानकारी श्री ललित पारिख और नवाचारी शिक्षक आज़ाद पटेल ने इंदौर से दी।