बालाघाट वन विभाग क्षेत्र में दो दिन तीन अलग-अलग घटनाएं में गई 6 वन्य जीव प्राणी जान
रिपोर्टर- देवेंद्र बोलिये
उत्तर सामान्य वन मंडल बालाघाट अंतर्गत वन परिक्षेत्र बिरसा दमोह,वन परिक्षेत्र लामता मगर्दरा ,वन परिक्षेत्र पशिचिम बैहर तीन अलग-अलग वन परिक्षेत्र में वन जिव प्राणी के साथ घटित घटना छः जान गई अज्ञात वाहन की टक्कर से तेंदुआ वह बंदर की मौत 18 अक्टूबर को उत्तर सामान वन परिक्षेत्र लामता के मगर्दरा सर्किल अंतर्गत मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से तेंदुए एवं बंदर की मौके पर मौत हो गई इस घटनाक्रम में यह बात सामने आई थी कि तेंदुए द्वारा बंदर का शिकार कर सड़क क्रॉस किया जा रहा था और इस दौरान अज्ञात भारी वाहन तेज रफ्तार में यातायात के दौरान वन्यजीव की जान गई और वाहन चालक फरार हो गया जानकारी मिलते मौके मे 18 अक्टूबर की शाम लगभग 6:30 बजे वन विभाग को सूचना मिली थी कि मगर्दरा मुख्य सड़क के बीच मोड़ के पास में सड़क किनारे तेंदुआ मृत अवस्था में है सूचना पर तत्काल वन परिक्षेत्र अधिकारी शिवमपुरी गोस्वामी, एसडीओ प्रशांत साकरे दल मौके पर पहुंचे वही डीएफओ भी मौके पर पहुंचे जहां देखा गया कि तेंदुआ मृत है उसकी उम्र लगभग एक से डेढ़ वर्ष एवं मादा बताया गया और बंदर मृत अवस्था में है दोनो मृत शव को सुरक्षित अभिरक्षा में लेकर सड़क दुर्घटना से जुड़ा हुआ मामला सामने आते ही विभाग की ओर से मार्ग के दोनों और महकमा तैनाती करते हुए आवागमन करने वाले वाहनों की जांच की गई हालांकि विभाग को जांच के बावजूद भी ऐसे वाहन पकड़ में नहीं आया जिनसे तेंदुए को ठोस मारी थी फिलहाल वाहन की तलाश जारी है दूसरी घटना वन परिक्षेत्र पश्चिम बैहर में एक मृग मृत अवस्था में आंख रोशनी चली जाने के कारण शारीरिक बिमारी की वजह से मृत पाया गया वन परिक्षेत्र पश्चिम बैहर मृत मृग को अभिरक्षा में लिया गया तीसरी घटना उत्तर सामान्य वन मंडल बालाघाट अंतर्गत वन परिक्षेत्र बिरसा दमोह सा.के वन वृत अंतर्गत दिनांक 18/10/2024 की सुबह सामूहिक वनगस्ती दौरान श्री सौरभ सिंह शरणागत वन क्षेत्रपाल परिक्षेत्र अधिकारी बिरसा दमोह न सामान्य परिक्षेत्र सहायक श्री विनय कुमार धुर्वे ,वनपाल परीक्षित सहायक बिरसा सहयोगी स्टाफ खेमराज नागेश्वर ,वनरक्षक श्री अश्विन शिवनकर वनरक्षक, श्री संतराम उईके वनरक्षक ,श्री बुद्धिराज बघेल ,वनरक्षक श्री महेंद्रकपूर वल्के वनरक्षक ,श्रीमती संजू मरावी वनरक्षक के साथ की जा रही थी जिसमें बीट भूतना भाग एक 1 कक्ष क्रमांक 1688 में गस्ती करने पर पाया गया कि उक्त वन परीक्षित में वन प्राणी तेंदुआ मृत पड़ा हुआ पाया गया जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए वन परिक्षेत्र अधिकारी बिरसा दमोह द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारों को मौके की घटना की जानकारी दी गई जिससे जांच के लिए घटना स्थल पर तत्काल डाग स्क्वायड बुलाया गया एवं दल के द्वारा पतासाजी करते हुए आरोपी के घर तक डाक स्क्वायड जा पहुंचा जिसमें पांच आरोपी को बुधराम पिता प्रताप सिंह जाति गोंड उम्र 30 वर्ष निवासी नाका टोला, राकेश पिता सोमल गोंड उम्र 32 वर्ष निवासी नाका टोला ,रमेश पिता हरे सिंह गोंड उम्र 36 वर्ष निवासी नाका टोला ,इतवारी पिता राम गोडं उम्र 38 वर्ष निवासी नाकाटोला ,बलमु पिता संतु सिंह गोंड उम्र 42 वर्ष निवासी नाकाटोला ,तहसील बिरसा जिला बालाघाट को गिरफ्तार कर पुछताछ करने पर अपना जुर्म कबूल कर पूरे घटना की जानकारी दी की विद्युत करंट का उपयोग कर उक्त घटना को अंजाम दिया गया बिरसा वन परिक्षेत्र में करंट लगने से तेंदुए की मौत ने पूरे बालाघाट वन विभाग में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न कर दिया तत्पश्चात वन परिक्षेत्र बिरसा लाकर पंचनामा तैयार कर पशु चिकित्सा अधिकारी बिरसा दमोह, मोहगांव ,के द्वारा मौके शव परीक्षण किया जिस दौरान अलग-अलग वन परिक्षेत्र में मृत तेंदुआ मृग एवं बंदर को भी शव परीक्षण के लिए बिरसा वन परिक्षेत्र में लाया गया और सभी को एक-एक कर परीक्षण पोस्टमार्टम किया गया परिक्षेत्र बिरसा मे मृत तेंदुआ मादा प्रजाति की थी जिसकी पुष्टि की गई उसकी उम्र लगभग 4 से 5 वर्ष कुल वजन 29 किलो 580 किलोग्राम एवं गर्भवती पाई गई जिसका परीक्षण करते समय दो सावक की भी पुष्टि की गई वन्य प्राणी पोस्टमार्टम के बाद शव को नष्ट करने हेतु श्रीमान मुख्य वनरक्षक महोदय आर.पी .सेंगर,भा.व.से. श्रीमान वन मंडल अधिकारी महोदय अभिनव पल्लव,भा.व.से. श्रीमान प्रशांत साकरे उपवन मंडल अधिकारी उकवा सा.श्री शिवम पुरी गोस्वामी वन क्षेत्रपाल परिक्षेत्र अधिकारी दक्षिण लामता सामान्य, श्री कन्दर्पर भट्ट वन क्षेत्रपाल परिक्षेत्र आधिकारिक पश्चिम बैहर सामान्य, तहसीलदार महोदय श्रीमान राजू नामदेव तहसीलदार बिरसा की उपस्थिति में शव को अग्नि द्वारा नष्ट करने की विधिव्त कार्यवाही की गई उत्तर सामान्य वन मंडल बालाघाट अंतर्गत वन विभाग की इस घटना ने वन सुरक्षा कर्मी के द्वारा वन क्षेत्रों में प्रति दिन अपने वन परिक्षेत्र बिटो में बीट गार्ड , सुरक्षा कर्मी,चौकीदार, डिप्टी रेंजर, रेंजर, गस्ती करने पर भी लगभग 2 दिन बाद मृत अवस्था में तेंदुवे का मिलना वन कर्मियों के द्वारा किये जाने वाला कार्य जांच का विषय है वन प्राणी की सुरक्षा व्यवस्था पर उठा रहा सवाल?