देशभर में दिखाई दिया करवा चौथ का चांद, सुहागिनों ने किया व्रत पूरा
रिपोर्ट- राहुल अग्रवाल
सारंगी- देशभर में चांद के दर्शन करने के बाद सुहागिनों का महापर्व करवा चौथ संपन्न हुआ । सुहागिनों ने चांद के दर्शन और पूजन के बाद पति के हाथों से जल ग्रहण कर व्रत को पूरा किया। पत्नी अपने पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं। हर साल सुहागिन महिलाओं को करवा चौथ के पर्व का बेहद इंतजार रहता है।
यह पर्व हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को अधिक उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस शुभ तिथि पर महिलाएं पति की लंबी उम्र और वैवाहिक जीवन को खुशहाल बनाए रखने के लिए करवा माता की विशेष पूजा-अर्चना करती हैं। इस दिन महिलाएँ विशेष श्रृंगार कर साज सवरती है ।महिलाओं ने व्रत से संबंधित कथा सुनकर अपने बड़े बुज़ुर्गों का आशीर्वाद लिया साथ ही उन्हें उपहार भी दिए गए। देर रात महिलाओं ने चाँद के दर्शन किए और अपने पति के हाथों से जल को पी कर व्रत को खोला ।