समाज में नशीले पदार्थों की बढ़ते हुए चलन को लेकर
संवाददाता गजेंद्र सिंह यादव
मध्य प्रदेश पुलिस के मुखिया डीजीपी श्री सुधीर सक्सेना जी ने नशीले पदार्थों का कारोबार करने वाले अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने का आदेश दिया था। डीजीपी महोदय के किसी आदेश की पालन में एसटीएफ पुलिस मुख्यालय भोपाल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री पंकज श्रीवास्तव के द्वारा अपनी सभी यूनिटस के अधिकारी/ कर्मचारियों को इस संबंध में कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिए गए व इसी तारतम्य में एसटीएफ इकाई ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक श्री राजेश भदौरिया के द्वारा एसटीएफ इकाई ग्वालियर के अधिकारियों को इस संबंध में कार्रवाई करने हेतु कहा गया। एस टी एफ इकाई ग्वालियर में पदस्थ उप पुलिस अधीक्षकअजय चानना को अपने विश्वस्त सूत्र के द्वारा जानकारी प्राप्त हुई कि ग्वालियर जिले में घाटीगांव मोहन अनुभाग की तरफ एक सक्रिय गिरोह कार्य रहा है ,जो कि संगठित तरीके से मादक पदार्थ गांजा की खरीद फरोख्त में संलग्न है। इस सूत्र सूचना पर से STF उप पुलिस अधीक्षक अजय चानना के द्वारा पुलिस अधीक्षक एसटीएफ इकाई ग्वालियर के सहायक पुलिस महानिरीक्षक श्री नवीन चौधरी एसटीएफ मुख्यालय भोपाल तथा इकाई के प्रमुख उप पुलिस अधीक्षक श्री संजीव तिवारी को अवगत कराया गया। जिनके द्वारा समुचित दिशा निर्देश दिए गए, इसके पालन में उप पुलिस अधीक्षक अजय चानना के द्वारा अपने अधीनस्थ निरीक्षक रोहित गुप्ता एवं एसटीएफ टीम के सक्रिय सदस्यों के साथ इस संबंध में कार्यवाही करने हेतु व्यूह रचना रची गई। एसटीएफ इकाई ग्वालियर के द्वारा कल दिनांक 18/10/ 24 को राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 3 पर ग्राम रेहट के पास स्थित एक ढाबे के पास से आरोपी अनुदित्य प्रताप सिंह राठौड़ पुत्र श्री श्याम सिंह राठौड़ निवासी ग्राम घाटीगांव तथा कृष्णकांत शर्मा पुत्र श्री ओमप्रकाश शर्मा( उपाध्याय) निवासी ग्राम पाटई थाना आरोन जिला ग्वालियर के कब्जे से अलग-अलग पैकेट्स में कुल 5.464 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा तथा एक हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद किया जाकर दोनों ही आरोपी गण के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, 111 बी एन एस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। एसटीएफ इकाई ग्वालियर के द्वारा मादक पदार्थ के कारोबारियों के विरुद्ध की गई इस कार्रवाई में इकाई के उप पुलिस अधीक्षक अजय चानना के अतिरिक्त निरीक्षक रोहित गुप्ता आरक्षक कपिल यादव,आरक्षक रवि गोले, आरक्षक धर्मेंद्र सिंह,सहायक उप निरीक्षक सुमित सिंह, आरक्षक रवि कछवार, आरक्षक अनिमेष सिंह, आरक्षक चालक काजी जावेद, आरक्षक प्रताप सिंह व प्रधान आरक्षकप्रमोद का महत्वपूर्ण योगदान रहा। आरोपियों को आज न्यायालय पेश किया किया जावेगा तथाप्रकरण में अग्रिम विवेचना जारी है इसमें जो भी तथ्य सामने आएंगे उस संबंध में कार्रवाई की जावेगी