लटेरी में निकला भव्य पथ संचलन
रिपोर्ट नीरज सेन
हर हिंदू परिवार बने संयुक्त हिंदू परिवार प्रांत सह प्रचार प्रमुख
*जिस प्रकार घर मैं गीता का होना जरूरी है, उसी प्रकार हर हिंदू घर मैं शस्त्र का होना भी जरूरी है – सुश्री देवकन्या साध्वी सुगणा बाई सा*
हम सभी को जाग्रत हो हिंदुराष्ट्र का बिगुल बजाकर ,दानव दल को दलना होगा तब हमारा सनातन जीवित रह पाएगा सुश्री देवकन्या साध्वी सुगणा बाई सा
लटेरी विजय दशमी के उपलक्ष्य मैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा शहर में एक विशाल पथ संचलन का आयोजन किया। जिसमें संघ के हजारों स्वयंसेवक गणवेश धारण कर हाथ में दंड लेकर भारत माता का जय गान करते हुए निकले संघ के पथ संचलन में भगवा ध्वज के साथ संघ का घोस भी चल रहा था विजय दशमी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का स्थापना दिवस होता है इस वर्ष संघ की स्थापना हुए 99 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं और संघ ने अपने 100 वे वर्ष में प्रवेश किया है। विजय दशमी के उपलक्ष्य मैं प्रति वर्ष संघ पथ संचलन का आयोजन करता है व पथ संचलन से पूर्व मुख्य वक्ता द्वारा उद्बोधन भी दिया जाता है इस वर्ष मध्य भारत प्रांत के प्रांत सह प्रचार प्रमुख लोकेंद्र जी राजपूत मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे! अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा की स्वदेशी वस्तुओं को अपनाओ यह हमें संकल्प लेना चाहिए प्रत्येक हिंदू परिवार को संयुक्त परिवार होना चाहिए बौद्धिक उद्बोधन के समय मुख्य वक्ता मध्य भारत प्रांत के प्रांत सह प्रचार प्रमुख लोकेंद्र जी राजपूत के साथ मंचासीन थे रघुवीर शर्मा सह जिला संघ चालक, देवेंद्र गुप्ता खण्ड संघ चालक, कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप मैं सुश्री देवकन्या साध्वी सुगणा बाई सा मंच पर उपस्थित रही
*जगह जगह हुआ भव्य स्वागत*
प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी निकलने वाले विशाल पथ संचलन का जगह जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत हुआ। शहर के अनेक सामाजिक संगठन, राजनैतिक संगठन, व्यापारिक संगठनों के अलावा अनेकों नागरिकों ने भारत माता के वीर सपूतों का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया