वडसाकला (वडसाखुर्द ) ग्राम पंचायत के अंतर्गत( एटापल्ली )तालुका क्षेत्रा मे कई बिएसनल टॉवर बंद पडे है
रिपोर्टर : शत्रु आतला
वडसकला वडसखुर्द ग्राम पंचायत के अंतर्गत आता है, यह एटापल्ली तालुका में छत्तीसगढ़ की सीमा से लगा एक गांव है और इस गांव और क्षेत्र में बिएसनल टावर लगाए गए हैं, लेकिन आज एक साल से अधिक समय हो गया है, उसके बाद भी इन सभी बीएसनल टॉवर यहा जारावंडी क्षेत्रा, मे आने वाला गांवों में तीन ते चार बीएसनल टावर है पर चालू नहीं किए गए हैं। बाकी के जियो एयरटेल टावर ये ही?बीएसनल टावर के साथ ही काम चालू किये है लेकिन ये सभी टॉवर को तुरंत चालू कर दिया गया है और इस बिएसनल टावर को बने हुए एक साल से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन यह अभी तक चालू नहीं हुआ है, इसलिए गांव के लोगों को लगता है कि हमने इस बिएसनल टावर वाले को जमीन देकर गलती की है,यहा राय यह है कि अगर हमने एयरटेल या जिओ टावर को जमीन दे दी होती तो यह अब तक शुरू हो गया होता। लेकिन ये बिएसनल टावर वालो ने 5 G,की टॉवर है और बहुत जल्दी चालू हो जायेगी करके झूठ बोलकर, गावं मे बिएसनल टावर का काम चालू किये है पर अब एक साल से भी ज्यादा हो चुकी है, पर चालू नाही हुये है अभि तक पूरा काम भी कर नही पाये है, इस लिये लोगो का मांग है की हम गावं के सभी ग्रामवासी और गावं पाटिल और सरपंच ने मिलकर मांग करते है, अभि भी नया साल से पहले भी चालू करे हम सभी लोग उमीद रकते है,की हम्हारे आहेरी विधानसभा क्षेत्रा के, जो उमीदवार इस टॉवर के लिये कदम उठायेगा,उस उमेदवार के साथ हम लोग साथ चालेंगे लेकिन जल्द से जल्द चालू किया जाना चाहिए, क्योंकि अब सभी डिजिटल काम हो रहे हैं, लोगों को बहुत परेशानी हो रही है.इस लिए जल्द से जल्द चालू करे ऐसा ये एटापली तालुका अंतर्गत आने वाले सभी बीएसनल टॉवर के गावं वाले का मांग है ? मुसीबत को साथ देने वाले उमेदवार, आप आगे बडो हम तुम्हारे साथ है!की नारा बोलकर निवेदन करते है कोई तो आयेगा और पूछेनंगे हर गावं का हाल क्या है,